Sachin Tendulkar Selected Team For World Cup 2023 Rishabh Pant Included In The Team

विश्व कप (World Cup 2023) इस साल भारत में आयोजित होगा। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि इस अवसर का फायदा उठाया जाए। ऐसे में टीम मैनेजमेंट मजबूत से मजबूत टीम बनाने को देखेगी। बता दें कि इससे पहले साल 2011 में भी भारत ने ही इसकी मेजबानी की थी और तब एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने खिताब जीता था। इस बार भी फैंस को यही उम्मीद है भारत ही विश्व कप जीते। इसी बीच भारत के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है।

भारत में होगा विश्व कप का आयोजन

World Cup 2023
World Cup 2023

तमाम क्रिकेट फैंस जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। इसके कार्यक्रम आ चुके हैं। पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया के साथ चेपॉक में होगा। भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच 15 अक्टूबर होगा। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारत-पाकिस्तान महामुकाबले की मेजबानी करेगा।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अचानक इस भारतीय खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मेट से लिया संन्यास

सचिन तेंदुलकर ने चुनी विश्व कप की टीम

World Cup 2023
World Cup 2023

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) का आयोजन इस साल भारत में होना है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी। बता दें कि वर्ल्ड कप 2022 में सचिन तेंदुलकर ने अपनी प्लेइंग 11 के बारे में बताया था। वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वर्ल्ड कप से पहले इस साल भी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह दे सकते हैं।

बहरहाल, सचिन तेंदुलकर इस साल भी वर्ल्ड कप के लिए अगर अपनी प्लेइंग 11 चुनते हैं तो वह इस बार भी ऋषभ पंत को भी अपनी इस टीम में स्थान देना चाहेंगे। इसके अलावा वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए शुभमन गिल को चुन सकते है। वहीं मध्यक्रम की जिम्मेदारी वह विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल को दे सकते है। ऑलराउंडर के तौर पर सचिन हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को रख सकते है। गेंदबाजी का भार वह मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर पर दे सकते हैं। मास्टर ब्लास्टर इसके अलावा आर अश्विन और युजवेंद्र चहल को स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल कर सकते हैं। आइए एक नजर डालें सचिन द्वारा चुनी गई टीम के ऊपर…..

सचिन तेंदुलकर विश्व कप के लिए इन 15 सदस्यीय खिलाड़ियों चुन सकते हैं

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, और शार्दुल ठाकुर।

एक बार फिर चहल के साथ होगी नाइंसाफ़ी, WC 2023 में कप्तान रोहित फिर इस खिलाड़ी की कराएंगे सरप्राइज एंट्री