Posted inक्रिकेट

‘मेरी मर्जी जो किया….’ : साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ उगला जहर, बताया क्यों किया ‘गन फायर’ सेलिब्रेशन

Sahibzada-Farhan-Spews-Venom-Against-India

Sahibzada Farhan : पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबज़ादा फरहान (Sahibzada Farhan) ने भारत के एशिया कप 2025 में हुए खिलाफ हालिया मैच के बाद अपनी घटिया हरकत से विवाद खड़ा कर दिया। अपने ‘गन फायर’ सेलिब्रेशन पर माफी मांगने की जगह अकड़ दिखाते हुए इस पाकिस्तानी ने से कहा, “यह मेरी पसंद थी, मैंने वही किया जो मैं चाहता था।” फरहान ने अपनी इस घटिया हरकत को सही ठहराने की भी कोशिश की..

Sahibzada Farhan ने बताया क्यों कि ‘गन फायर’ सेलिब्रेशन

पहले से ही तनावपूर्ण माहौल में, एशिया कप सुपर फ़ोर्स मुकाबले में भारत के खिलाफ अर्धशतक पूरा करने के बाद साहिबज़ादा फरहान (Sahibzada Farhan) के गन फायर जैसे घटिया जश्न मनाने के तरीके ने विवाद खड़ा कर दिया।

29 वर्षीय पाकिस्तानी  Sahibzada Farhan ने 45 गेंदों में 58 रनों की तेज़ पारी खेली। उन्होंने अक्षर पटेल की गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद बल्ला राइफल की तरह उठाया और गन फायर जैसा जश्न मनाया। कई लोगों ने इस इशारे को घटिया माना।

हालांकि फरहान ने अपनी गलती मामने के बजाय कहा,”यह बस एक पल था। मैं आमतौर पर अर्धशतक के बाद जश्न नहीं मनाता। मैंने अचानक ऐसा करने का फैसला किया, और मुझे इसकी परवाह नहीं कि लोग इसे कैसे देखते हैं।”

यह भी पढ़ें-इस दिन मम्मी-पापा बनेंगे Katrina Kaif और विक्की कौशल, डिलीवरी डेट हुई रिवील

एशिया कप से बाहर होने के कगार पर, फिर भी घटिया हरकत  

पाकिस्तानी टीम एशिया कप 2025 से बाहर होने की कगार पर है, फिर भी टीम अपने प्रदर्शन को सुधारने की बजाय घटिया हरकतें कर रही है। टीम के खिलाड़ी हारिस रऊफ और फरहान अपनी गंदी हरकतों से अपने खराब प्रदर्शन को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।

फरहान ने जहां गन फायर सेलिब्रेशन कर अपनी घटिया मानसिकता का परिचय दिया वहीं, हारिस रऊफ ने प्लेन गिराने का इशारा कर बता दिया की ये टीम कभी नहीं सुधरेगी, हालांकि स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और अभिषेक और गिल ने पाकिस्तान टीम की हेकड़ी निकाल दी।

श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मुकाबला

एशिया कप 2025 में पाकिस्तानी टीम को यदि बने रहना है तो उन्हें हर हाल में श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी, और इसके लिए उन्हें अपनी बेकार हरकतों को छोड़ कर अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना होगा। अब देखना है कि श्रीलंका के खिलाफ ये कैसा प्रदर्शन करते हैं।

यह भी पढ़ें-वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होंगे करूण नायर, 25 साल का खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version