Posted inक्रिकेट

8 चौके- 4 छक्के.., TNPL में गरजा साईं सुदर्शन का बल्ला, महज 45 गेंदों में खेली 86 रन की तूफानी पारी, वायरल हुआ VIDEO 

Sai-Sudharsan-Smashed-86-Run-In-45-Ball-In-Tnpl-Video-Went-Viral
sai-sudharsan-smashed-86-run-in-45-ball-in-tnpl-video-went-viral

Sai Sudharsan: आईपीएल 2023 का 16 वां सीजन खत्म होते ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल ( WTC Final Ind vs Aus ) खेलने इंग्लैंड पहुंची थी. 7 जून से 11 जून के बीच खेले गए इस मुकाबले में भारत को दूसरी बार फाइनल में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. जहां फैंस के लिए ये बुरी खबर आई तो वहीं भारत में खेले जा रहे टीएनपीएल से एक अच्छी खबर सामने आ रही है. आईपीएल में अपने बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) एक बार फिर अपनी तूफानी पारी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। तमिनाडु प्रीमियर लीग के आगाज के साथ ये युवा खिलाड़ी लोगों के दिल में छाप छोड़ने लगा है. कैसी रही उनकी ये धमाकेदार पारी आइये जानते हैं।

साईं सुदर्शन ने खेली 86 रन की तूफानी पारी

Sai Sudharsan

आईपीएल में गुजरात टाइयटंस की ओर से खेलते हुए फाइनल मुकाबले में साईं सुदर्शन ने 96 रन की जबरदस्त पारी खेली थी. इस मुकाबले में वो शतक से चूक गए थे. लेकिन अपनी बल्लेबाजी को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी और इसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अपना जलवा कायम रखा है.

लाइका कोवाई किंग्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. इस भारतीय युवा खिलाड़ी ने महज 45 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस इनिंग में साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने 8 चौके और 4 छक्के भी जड़े.

साईं सुदर्शन ने बचाई टीम की लाज

Sai Sudharsan

सोमवार की रात तमिलनाडु प्रीमियर लीग में टॉस जीतकर कप्तान रविश्रीनिवासन राय किशोर ने पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए लाइका कोवई किंग्स टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पहले लक्ष्य सेट करने उतरी शाहरूख खान की कप्तानी वाली टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. दोनों ओपनर बल्लेबाज क्रमश: 2 और 11 रन बनाकर चलते बने.

इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने टीम के लिए संकटमोचन की भूमिका निभाई और मुश्किल समय में 86 रन की पारी खेली. उनके अलावा मुखलेश ने 33 और कप्तान शाहरूख खान ने 25 रन बनाए. इन तीनों खिलाड़ियों सकी बदौलत लाइका कोवई किंग्स ने 7 विकेट पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया था.

‘मैं हार्दिक की तरह..’ वेंकटेश अय्यर ने भरी हुंकार, टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की तरह बन करेंगे एंट्री

साईं सुदर्शन की बदौलत 70 रन से मिली जीत

179 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईड्रीम तिरुप्पर तमिझंस की शुरूआत भी कुछ खास अच्छी नहीं रही. एनएस चतुर्वेद महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद ओपनर बल्लेबाज तुषार अहरेजा ने जरूर एक छोर से पारी संभालने की कोशिश की. लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज इस खिलाड़ी का साथ न दे सका और महज 109 रन पर पूरी टीम सिमट गई.

इस दौरान ऑलराउंड खिलाड़ी और कप्तानी कर रहे शाहरूख खान ने खास भूमिका निभाई. उन्होंने गेंद से कमाल करते हुए 3 विकेट झटके. जबकि बल्ले से साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) की पारी काम आई और इसी की बदौलत लाइका कोवई किंग्स 70 रन से बड़ी जीत दर्ज की

यहां देखें वीडियो _

यह भी पढ़ें: VIDEO: जब अश्विन ने इंग्लैंड की धरती पर किया था तांडव, गोरों को उन्हीं की सरजमीं पर किया था चारों खाने चित

Exit mobile version