Posted inक्रिकेट

“मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद” मैन ऑफ द मैच बनने के बाद साई सुदर्शन ने अपने इस खिलाड़ी का किया शुक्रिया अदा

&Quot;मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद&Quot; मैन ऑफ द मैच बनने के बाद साई सुदर्शन ने अपने इस खिलाड़ी का किया शुक्रिया अदा

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच में आईपीएल के 16वे संस्करण का सातवां मुकाबला खेला गया जहां गुजरात ने अपने शानदार लय को बरकरार रखते हुए दिल्ली को एकतरफा अंदाज में हरा दिया। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे और दिल्ली के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए गुजरात के सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था लेकिन साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) नाम के एक युवा बल्लेबाज ने दिल्ली के स्टेडियम में ऐसी पारी खेली कि हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया और आइए आपको बताते हैं कैसे युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने पहली गेंद से ही दिल्ली के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर प्रहार किया और मैन ऑफ द मैच बनने के बाद उन्होंने खूबसूरत बयान दिया।

साईं सुदर्शन ने शानदार पारी से दिलाई गुजरात को जीत

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 48 गेंदों में 62 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) को उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से मैन ऑफ द मैच चुना गया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे इस होनहार बल्लेबाज ने मैदान के चारों तरफ शानदार तरीके से रन बनाए और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया जिसकी बदौलत गुजरात लगातार दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल रही है और इसी कारण से लोग इस युवा बल्लेबाज की खूब तारीफ करते नजर आए क्योंकि उन्होंने मैदान के हर कोने में शानदार तरीके से रन बनाए। आइए आपको बताते हैं अपनी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच बने इस खिलाड़ी ने कौन सा बयान देकर लोगों के दिलों को जीत लिया।

साई सुदर्शन ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद कही यह बात

साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने कहा कि, “मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद। थोड़ा नर्वस हूं क्योंकि मैं यहां पहली बार आया हूं। मैं सोच रहा था कि सही क्या करना है। मैं दबाव में नहीं था, मैं बस सही चीजों का हिसाब लगा रहा था। यह थोड़ा नीचे था और स्किडिंग कर रहा था, मैं सही विकल्प लेने के बारे में सोच रहा था। मेरी योजना खेल को गहराई तक ले जाने और इसे आगे ले जाने की थी। इस खेल को जल्दी खत्म करना (अधिक संतोषजनक था)। यह काफी मुश्किल था, शुरुआत में यह सीम कर रहा था, यही मेरे लिए मुख्य आकर्षण था।”

Exit mobile version