Posted inक्रिकेट

विराट कोहली की बायोपिक करेगा सैफ अली खान का एक्स दामाद! एक फिल्म करने के बाद ही जताई ये इच्छा

Saif Ali Khan'S Ex-Son-In-Law Will Do Irat Kohli'S Biopic

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी है जिनपर बायोपिक बन चुकी है। इस लिस्ट में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद अजहरूद्दीन, कपिल देव समेत कई नाम शामिल है। क्रिकेटर की बायोपिक पर हमेशा ही चर्चा होती रहती है। ऐसे में अब क्रिकेट फैंस टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) की कहानी को भी बड़े स्क्रीन पर देखने के लिए काफी उत्साहित है।

किंग कोहली की बायोपिक को लेकर आए दिन चर्चाएं होती रहती है। इसी कड़ी में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने उनका का रोल निभाने में दिलचस्पी दिखाई।

Virat Kohli की बायोपिक करेगा ये एक्टर

Veer Pahariya

दरअसल हाल ही में 24 जनवरी को फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। इस फिल्म में अपने बॉलीवुड डेब्यू के साथ बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर वीर पहाड़िया ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज (Virat Kohli) की बायोपिक में उनका रोल निभाने की इच्छा जाहिर की है। आपको बता दें, फिल्मी ज्ञान के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, एक्टर से पूछा गया कि क्या वह विराट कोहली का रोल करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: ऑनस्क्रीन हॉट अवतार से भक्ति की ओर मुड़ी ये एक्ट्रेस, ममता कुलकर्णी के बाद अपनाएगी धर्म का रास्ता

एक्टर ने जताई इच्छा

Veer Pahariya

विराट (Virat Kohli) की बायोपिक को लेकर सवाल पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा कि ‘विराट सर तो बहुत महान हैं। वह महान हैं। उनमें जोश, जस्बा, जुनून है अपने काम को लेके। हां, आप जो कह रहे हैं वह बहुत रोमांचक है, बहुत जबरदस्त है। उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में अगर मेकर्स महसूस करेंगे मैं योग्य हूं, मैं बहुत मेहनत करूंगा और अगर निर्माता कभी फिल्म बना रहे हैं और अगर उन्हें लगता है कि मैं योग्य हूं तो मैं इसका हिस्सा बनना पसंद करूंगा।’

सारा अली खान को कर चुके है डेट

Veer Pahariya

बॉलीवुड एक्टर वीर पहाड़िया ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म में वे अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। वीर का जन्म 1995 में हुआ था और वे व्यवसायी संजय पहाड़िया और स्मृति शिंदे के बेटे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीर का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ जुड़ चुका हैं। वे सारा के साथ रिलेशनशिप में थे लेकिन अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है।

यह भी पढ़ें: प्रदर्शन के नाम पर जीरो और PR में नंबर वन है ये भारतीय खिलाड़ी, जिसके आगे रोहित शर्मा भी भरते हैं पानी

Exit mobile version