IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) बेहद ही रोमांचक तरीके से शुरू हो चुका है जिसमें खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन नजर आ रहा है. एक से बढ़कर एक खिलाड़ी इस लीग में तहलका मचा रहे हैं हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें बीच टूर्नामेंट में निजी कारण या फिर अपनी चोट की चलते बाहर होना पड़ा जिस कारण अब बीसीसीआई इन खिलाड़ी पर एक्शन लेती नजर आएगी.
बीसीसीआई ने अब इन खिलाड़ियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आईपीएल 2025 (IPL 2025) की कुछ सैलरी काटने का फैसला लिया है जिस कारण इन खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए का नुकसान हो सकता है. इस बार बीसीसीआई भारत के दो खिलाड़ियों पर यह कार्रवाई करेगी जो आईपीएल 2025 के दौरान अपनी टीम के लिए कुछ मैच से बाहर रहे हैं.
IPL 2025: केएल राहुल
आईपीएल 2025 में केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 14 करोड़ की मोटी रकम में शामिल किया जहां इस लीग के शुरुआती कुछ मैच में राहुल अपनी टीम के लिए नहीं खेल पाए थे. दरअसल केएल राहुल निजी कारणों से अपने घर लौट गए थे क्योंकि उनकी पत्नी अथिया शेट्टी मां बनने वाली थी जिस वजह से वह लीग के शुरुआती दो मैच से बाहर रहे थे.
आपको बता दे कि अगर कोई खिलाड़ी निजी कारण से टूर्नामेंट से बाहर होता है तो उसकी सैलरी काटी जा सकती है लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह कब बाहर हुआ और उसके पीछे का कारण क्या था. हालांकि केएल राहुल जो दो मैच में नहीं खेल पाए थे, ऐसे में नियम के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स उनकी दो मैच की फीस काट लेगी.
जसप्रीत बुमराह
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस ने 18 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ रिटेन किया लेकिन अपनी बैक इंजरी के कारण वह शुरुआती कुछ मैच मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेल पाए. इससे पहले वह अपनी चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर रह चुके हैं. अगर आईपीएल के कुछ मैच जसप्रीत बुमराह ने मिस भी किया है तो इससे उन्हें कोई भी नुकसान होने वाला नहीं है, क्योंकि उनका एक भी पैसा नहीं कटेगा.
ऐसा इसलिए क्योंकि वह चोटिल है और साथ ही साथ वह बीसीसीआई के केंद्रीय कांट्रैक्टेड प्लेयर है. इस नियम के मुताबिक अगर बुमराह आईपीएल का एक भी मैच नहीं खेल पाते हैं तो तब भी उन्हें पूरी की पूरी रकम दी जाएगी.