Posted inक्रिकेट

जब-जब एक साथ नजर आये सलमान खान और शाहरुख खान, ऐसा रहा उस फिल्म का रिस्पांस

सलमान खान

भले ही सलमान खान और शाहरुख खान अब साथ में फिल्मे करने से बचते है, लेकिन आज भी इन दोनों स्टार्स की दोस्ती की मिसाले दी जाती है. जब भी इन दोनों की जोड़ी पर्दे पर आई है, फिल्मे हिट ही हुई है. इन दोनों की दोस्ती फिल्मी पर्दे से अलग दोस्ती बेहद गहरी है, लेकिन कुछ समय पहले दोनों की दोस्ती में खलल पड़ गयी थी.

इन दोनों खान ने 90 के दशक में फिल्मी दुनिया एक साथ कदम रखा था, जिसके बाद इनकी एक के बाद एक फिल्मों का हिट होने का सिलसिला शुरू हो गया था. आज की इस पेशकश में हम आपके लिए लेकर आये इन दोनों की सबसे हिट फिल्मों की लिस्ट जिनमे दोनों की ही एक्टिंग देखने लायक थी.

सलमान खान और शाहरुख खान की सबसे हिट मूवी-करण अर्जुन

90 के दशक में रिलीज हुयी ‘करण-अर्जुन’ सलमान और शाहरुख की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है, जिसने बाक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया था. इस फिल्म के धांसू डायलोग और बेहतरीन गाने आज भी लोगों के जुबान पर जाने-अनजाने आ ही जाते है. राजेश रोशन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को 13 जनवरी 1995 को रिलीज किया गया था, जिसमें दोनों खानों के अलावा ममता कुलकर्णी, काजोल, राखी, अमरीश पूरी जैसे शानदार कलाकारों ने अपने बेहतरीन अभिनय से इस फिल्म में जान डाल दी थी, जिनके काम को आज भी लोग सराहते है.

कुछ-कुछ होता है

करण जौहर के निर्देशन बनी ‘कुछ-कुछ होता है’ साल 1998 में रिलीज की गयी थी. जिसने अपने समय में सबसे ज्यादा कमाई की थी. इस फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान के अभिनय को काफी सराहा गया था. इसके अलावा इस फिल्म में काजोल और रानी मुखर्जी ने जिस सादगी से अपने रोल को अदा किया था, वह काबिले तारिक था. हालांकि सलमान खान का इस फिल्म में बेहद छोटा रोल था, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया भी था.

हम तुम्हारे है सनम

साल 2002 में रिलीज हुई शाहरुख और सलमान की फिल्म ‘हम तुम्हारे है सनम’ को दर्शकों के बीच काफी सराहा गया था. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित ने शाहरुख की पत्नी का रोल बेहद ही बारीकी और खूबसूरती से निभाया था. इसके अलावा इस फिल्म में अतुल अग्निहोत्री और सुमन रंगनाथन का रोल अहम् था, हालांकि ऐश्वर्या राय का छोटा सा रोल भी इस फिल्म में देखने को मिला था.

Exit mobile version