Posted inबॉलीवुड

सलमान खान का बर्थडे बना खास, भाईजान ने इस करीबी शख़्स के साथ काटा केक, वायरल हुआ VIDEO

सलमान खान का बर्थडे बना खास, भाईजान ने इस करीबी शख़्स के साथ काटा केक, वायरल हुआ Video

Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने हाल ही में अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। जिसे लेकर वह चर्चा में बने हुए हैं। बीते 27 दिसंबर को भाईजान ने अपना जन्मदिन कुछ खास दोस्तों और परिवार के साथ सेलिब्रेट किया। वैसे तो सलमान हर बार इस खास दिन पर अपने फैंस से मिलते हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपना बर्थडे जामनगर में सेलिब्रेट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान (Salman Khan) एक खास शख्स के साथ अपने जन्मदिन का केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके बाद आतिशबाजी का शानदार नजारा भी देखने को मिला।

अंबानी परिवार ने Salman Khan के बर्थडे पर होस्ट की पार्टी

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) के 59वें जन्मदिन पर अंबानी परिवार ने उनके लिए जामनगर में एक ग्रैंड पार्टी होस्ट की। अंबानी फैमिली ने बहुत ही ग्रैंड तरीके से सलमान खान के बर्थडे को खास बनाया। इस जश्न में सलमान खान के पूरे परिवार के साथ इंडस्ट्री के खास दोस्त भी नजर आए थे।

सलमान खान के जन्मदिन का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें भाईजान अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ एक प्राइवेट जेट में बैठे हुए नजर आ रहे थे। ऐसा पहली बार हुआ है जब सलमान अपने इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए जामनगर पहुंचे हों।

Salman Khan ने भांजी आयत के साथ काटा केक

सलमान खान (Salman Khan) के जामनगर में हुए बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी भांजी आयत को गोद में लेकर केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। उनके सामने 4 टियर वाला केक रखा हुआ है। जैसे ही सलमान केक काटते हैं आतिशबाजी होने लगती है। वहीं मुकेश अंबानी और नीता अंबानी केक कटिंग के वक्त ताली बजाते हुए दिखाई देते हैं।

बता दें कि सलमान के बर्थडे में शामिल होने के लिए उनकी पूरी फैमिली जामनगर पहुंची थी। इसके अलावा प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया के साथ पहुंचे थे।

जसप्रीत बुमराह ने 200 विकेट लेकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज, तोड़े इन 3 दिग्गजों के रिकॉर्ड

Salman Khan ने फैंस को दिया तोहफा

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) अपने बर्थडे के मौके पर फैंस को तोहफा देने वाले थे। इस दिन उनकी अपकमिंग फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज होने वाला था। लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण इस पोस्टपोन कर दिया गया था। पहले ये टीजर 27 दिसंबर को सूबह 11.07 मिनट पर रिलीज किया जाना था। लेकिन इसे 28 दिसंबर को शाम 4 बजकर 5 मिनट पर रिलीज किया गया।

इस टीजर वीडियो में सलमान खान अपने स्वैग में नजर आए। करीब 2 मिनट के इस वीडियो में वह गन्स से भरे किसी कमरे में घूमते दिखते हैं। इसके बाद उनका सिर्फ एक डायलॉड सुनाई देता है, “सुना है कि बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं। सिर्फ मेरे मुड़ने की देर है।” इस को खूब पसंद किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: मैं बच्चे पैदा नहीं करूंगी, मैं अपना फिगर क्यों खराब करूं…, कभी मां नहीं बनना चाहती हैं बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट

Exit mobile version