Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,4,4,4….. धोनी के बल्लेबाज का PSL में आया बवंडर, गेंदबाज़ों की पिटाई करते हुए जड़ डाले रन पर रन

Sam-Billings-Thrashed-The-Bowlers-In-Psl

PSL: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में रविवार की रात रावलपिंडी के मैदान पर जबरदस्त क्रिकेट का ज़बरदस्त शो देखने को मिला। लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेले गए मुकाबले में दर्शकों को फुल एंटरटेनमेंट मिला।

धोनी की टीम में खेल चुके एक बल्लेबाज ने पाकिस्तान की पिच पर ऐसी विस्फोटक पारी खेली कि गेंदबाज़ों की लय ही बिगड़ गई। चौके-छक्कों की बरसात के बीच मुकाबला भी लाहौर ने 79 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया।

धोनी के बल्लेबाज ने PSL में मचाया धमाल

एमएस धोनी (MS Dhoni) के जिस बल्लेबाज की बात हो रही है, वो कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स (Sam Billings) हैं, जिन्होंने पीएसएल (PSL) में ऐसा तूफान मचाया कि फैंस खुशी से झूम उठे।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड सीरीज से बाहर होंगे रोहित शर्मा! गौतम गंभीर ने IPL 2025 में ढूंढ़ लिया रिप्लेसमेंट

PSL में याद दिलाई पुरानी आईपीएल फॉर्म

बिलिंग्स 2018 आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रह चुके हैं। इस बार पीएसएल (PSL) 2025 के चौथे मुकाबले में सैम बिलिंग्स ने अपनी पुरानी IPL वाली फॉर्म याद दिलाते हुए सिर्फ 19 गेंदों में 50 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली।

सैम बिलिंग्स (Sam Billings) इस दौरान 4 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सैम ऐसी बल्लेबाजी कर रहे थे, जैसे उनमें धोनी की आत्मा समा गई हो। जो कसर आईपीएल में बाकी रह गई थी, वो कसर उन्होंने PSL में पूरी कर दी।

लाहौर ने खड़ा किया विशाल स्कोर

पीएसएल (PSL) के इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लाहौर कलंदर्स की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 39 गेंदों में 67 रन की तेज़तर्रार पारी खेली। इसके बाद सैम बिलिंग्स ने मैदान संभालते ही आक्रामक तेवर दिखाए।

फखर और सैम बिलिंग्स की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत लाहौर कलंदर्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 16.3 ओवर में 140 रनों पर सिमट गई।

लाहौर की तरफ से रिशाद होसैन ने 3 विकेट चटकाए, जबकि शाहीन अफरीदी, आसिफ अफरीदी और सिकंदर रजा ने 2-2 विकेट लिये। इसी के साथ पीएसएल (PSL) के इस मैच में लाहौर कलंदर्स ने 79 रनों की शानदार जीत दर्ज की।

हालांकि सैम बिलिंग्स ने अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से सभी का ध्यान खींचा, लेकिन मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड फखर जमान को दिया गया। उनकी 39 गेंदों में 67 रनों की पारी ने लाहौर को तेज़ शुरुआत दिलाई और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की नींव रख दी।

यह भी पढ़ें-Asia Cup 2025 से संजू सैमसन की छुट्टी, ये विस्फोटक विकेटकीपर करेगा रिप्लेस, गंभीर का है फेवरेट

Exit mobile version