Posted inक्रिकेट

तलाक के बाद इस शो पर पहली बार नजर आई सामंथा रुथ प्रभु, Jr NTR संग कि मजाक मस्ती

तलाक के बाद इस शो पर पहली बार नजर आई सामंथा रुथ प्रभु, Jr Ntr संग कि मजाक मस्ती

साउथ सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपने पति नागा चैतन्य से अलग होने के बाद पहली बार पब्लिक प्लेस पर नजर आई. सामंथा साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर के गेम शो ‘Evaru Meelo Koteeswarulu’ में बतौर गेस्ट शामिल हुई थी. चैनल ने शो का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सामंथा

सवालों के जवाब देती नजर आई सामंथा

नवरात्रि के स्पेशल एपिसोड पर चैनल ने सामंथा को हॉटसीट पर बैठने के लिए आमंत्रित किया था. सामंथा को शो में देखकर उनके फैंस काफी खुश नजर आए. वहीं, शो के दौरान जूनियर एनटीआर और सामंथा ने गेम के साथ-साथ हंसी और मजाक के मूड में भी नजर आए. बता दें कि यह शो कौन बनेगा करोड़पति का तेलुगू वर्जन है. शो के पहले दो सीजन नागार्जुन भी होस्ट कर चुके हैं. नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से ही सामंथा की शादी हुई थी.

2017 में हुई थी शादी

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य की शादी 2017 गोवा में हुई थी. शादी से पहले ये दोनों फिल्म की शूटिंग के दौरान इनकी नजरे आपस में टकराई थी और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. दोनों ने शादी से पहले एक-दूसरे को डेट भी किया था. 2 अक्टूबर को सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर नागा चैतन्य से अलग होने की जानकारी दी थी.

लिखा था ये संदेश

सामंथा ने पोस्ट करते हुए लिखा था कि बहुत विचार-विमर्श के बाद चाई और मैंने अलग होने का फैसला किया है. हम भाग्यशाली हैं कि हमारी दस सालों से अधिक की दोस्ती है जो कि बहुत मूलवान है. हमारे बीच एक खास रिश्ता रहेगा. इसके साथ ही सामंथा ने अपने फैंस, शुभचिंतकों और मीडिया से अनुरोध करते हैं कहा कि इस कठिन समय के दौरान हमारा समर्थन करने और हमें आगे बढ़ने के लिए आवश्यक गोपनीयता दें.  साथ ही समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद किया.

देखें वीडियो..

 

 

Exit mobile version