Posted inक्रिकेट

“RCB को हराकर बेशर्म…” WPL में आरसीबी को बाहर करवाकर घूमने निकली सानिया मिर्जा पर फूटा फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर दे डाली गंदी-गंदी गाली

&Quot;Rcb को हराकर बेशर्म...&Quot; Wpl में आरसीबी को बाहर करवाकर घूमने निकली Sania Mirza पर फूटा फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर दे डाली गंदी-गंदी गाली
"RCB को हराकर बेशर्म..." WPL में आरसीबी को बाहर करवाकर घूमने निकली Sania Mirza पर फूटा फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर दे डाली गंदी-गंदी गाली

महिला क्रिकेट के इतिहास में पहली बार आयोजित किए गए वीमेंस प्रीमियर लीग अब अपनी समाप्ति की ओर है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले ही फाइनल में जा चुकी है। कल मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज के बीच प्लेऑफ का मुकाबला खेला जाएगा। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वह फाइनल में पहुंच जाएगी।

इस टूर्नामेंट में आरसीबी और गुजरात की टीमें दो ही मैच जीत सकी और अंक तालिका में क्रमश: चौथे और पाचवें पायदान पर रही। आरसीबी मेंस की तरह यहां भी फ्लॉप साबित हुई। टीम की कोच सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza) थी जिन्हें आरसीबी की हार के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार बताया जा रहा है। हाल ही में सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza) ने एक पोस्ट डाला जिसपर उन्हें लोग जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं।

आरसीबी की हार के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार

“Rcb को हराकर बेशर्म…” Wpl में आरसीबी को बाहर करवाकर घूमने निकली Sania Mirza पर फूटा फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर दे डाली गंदी-गंदी गाली

WPL के पहले सीजन में आरसीबी की महिला टीम ने मेंस टीम की तरह ही निराश किया। स्मृति मंधाना की अगुवाई में टीम 8 मैचों में से केवल दो ही मुकाबला जीत सकी और प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी। उनके इस लचर प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम की कोच सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza) को भी जमकर निशाना बनाया जा रहा है। प्रैक्टिस या मैच के दौरान वह खिलाड़ियों के साथ कम ही दिखाई देती थीं जिस वजह से टीम के एक विशेषज्ञ कोच की कमी खली। हाल ही में सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza) मक्का मदीना पहुंची जिसके लिए फैंस ने उन्हें जमकर बुरा भला कहा।

सोशल मीडिया पर बनीं निशाना

 

यह भी पढ़ें: 0,0,0…शर्मनाक ‘हैट्रिक’ बनाने के बावजूद रोहित शर्मा ने किया सूर्यकुमार यादव का बचाव, कहा- “3 गेंदों में मत आंकों”

“आपका ये स्टैंडर्ड नहीं…”, सिराज के साथ लाइव मैच में रवींद्र जडेजा ने की बदतमीजी, तो भड़के गावस्कर ने लगाई फटकार

Exit mobile version