Posted inक्रिकेट

मोहम्मद शमी से नहीं बल्कि सलमान खान से शादी करेंगी सानिया मिर्जा? अफवाहों के बीच वायरल हुई प्राइवेट तस्वीर

Sania Mirza And Salman Khan
Sania Mirza and Salman Khan

Sania Mirza: बीते कुछ दिनों ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की शादी की ख़बरें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि दोनों अगस्त के महीने में एक दूसरे से निकाह कर सकते हैं। मगर इसी बीच एक तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही, जिसमें सानिया (Sania Mirza) और सलमान खान एक दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो को देख फैंस तरह – तरह की अटकलें लगा रहे हैं। आइये आपको बताते हैं कि इस तस्वीर में क्या है?

सामने आई प्राइवेट तस्वीर

Sania Mirza

इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीर में सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और सलमान खान एक साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। मगर इस फोटो की खास बात यह है कि दोनों स्टार एक दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे हैं। आमतौर पर महिलाओं से दुरी बनाकर रखने वाले सलमान (Salman Khan) ने सानिया की कमर पर हाथ रखा है, जबकि सानिया ने भी बॉलीवुड के भाईजान के कंधे पर को पकड़ रखा है। दोनों के बीच इतनी करीबी देख फैंस का मानना है कि इनके बीच जरूर कुछ खिचड़ी पक रही है। हालांकि, यह तस्वीर कितनी पुरानी है, ये अभी स्पष्ट नहीं है।

यह भी पढ़ें : ‘हमें पता है क्या करना…..’ बांग्लादेश को रौंदकर सातवें आसमान पर पंहुचा रोहित शर्मा का आत्मविश्वास, दिल खोलकर की टीम की तारीफ

दोनों का रिश्ता है करीबी

Sania Mirza And Salman Khan

आपको बता दें कि सलमान खान और सानिया मिर्जा (Sania Mirza) का रिश्ता काफी क्लोज है। सलामन ने अपनी बहन अर्पिता की शादी में भी सानिया को इनवाइट किया था। इसके बाद सानिया शादी में पहुंची भी थी। इसके अलावा सलमान बिग बॉस के मंच पर भी सानिया की मेजबानी कर चुके हैं। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी मीडिया के साथ बात नहीं की। ऐसे में फैन को लग रहा है कि दोनों निकट भविष्य में एक दूसरे के साथ शादी कर सकते हैं।

हाल ही में हुआ है Sania Mirza का तलाक

Sania Mirza

सानिया मिर्जा ने साल 2010 में पाकिस्तान के धाकड़ क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी। शोएब के साथ उनका एक बेटा भी है। मगर कुछ ही समय पहले शोएब ने सानिया को तलाक देकर तीसरी शादी कर ली। गौरतलब है कि शोएब मलिक की पहली शादी आयशा नाम की महिला से हुई थी, लेकिन सानिया से शादी करने के लिए उन्होंने आयशा को तलाक दे दिया था। और अब शोएब से तीसरी शादी कर ली है। ऐसे में अब सानिया (Sania Mirza) भी दूसरी बार घर बसाने की योजना बना रही होंगी।

यह भी पढ़ें : IND vs BAN: वर्ल्ड कप में जारी है भारत का विजयरथ, एंटीगुआ में बांग्लादेश को चटाई 50 रन से धूल

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version