Posted inक्रिकेट

भारत आते ही लुक चेंज करने पार्लर पहुंची संजय बांगर की बेटी, कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड में बदलवाया था अपना जेंडर

Sanjay-Bangars-Daughter-Reached-Parlor-To-Change-Her-Look-As-Soon-As-She-Came-To-India

Sanjay Bangar: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी संजय बांगर (Sanjay Bangar) के बेटे आर्यन बांगर अब लड़की बन चुके हैं जिन्होंने हाल ही में अपना जेंडर चेंज करवाया है जो आर्यन से अनाया बांगर हो चुके हैं. जेंडर बदलने के बाद पहली बार अनाया भारत पहुंची और यहां आते ही वह एक अलग लुक में नजर आए.

उन्होंने अपने बालों को एक नया स्टाइल दिया जो उन पर काफी ज्यादा जंच रहा है. मुंबई के एक सैलोन में उन्होंने अपने आप को एक नया लुक दिया है.

Sanjay Bangar: इंग्लैंड में बदलवाया जेंडर

साल 2023 में इंग्लैंड में हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी करवाने के बाद आर्यन बांगर ने अपना जेंडर चेंज करवाया. उन्होंने अपने जेंडर ट्रांसपोर्टेशन की जर्नी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है और अब आईपीएल के बीच वह भारत आ गए हैं.

भारत आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी ब्यूटी पार्लर वाली तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने पूरी तरह से अपने लुक को चेंज कर लिया है और इसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि अब मुझे क्या ट्राई करना चाहिए.

भारत आते ही पार्लर में किया लुक चेंज

भारत आने के बाद अनाया बांगर सीधे मुंबई के एक सैलोन में पहुंची जहां उन्होंने अपने बालों का ट्रीटमेंट करवाया. पहले उन्होंने अपने घुंघराले बाल को स्ट्रेट करवाया और फिर अपना पूरा लुक बदल, जिनका यह लुक सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो चुका है और लाखों लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर अनाया काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और अपनी तस्वीर साझा करते रहती है. अनाया बांगर अपने इस नए लुक में हर किसी को दीवाना बना रही हैं और सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.

क्रिकेट में भी रह चुके हैं सक्रिय

18 साल की उम्र में आर्यन बांगर लिस्टरशायर में हिंकले क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व करने से पहले मुंबई के स्थानीय क्लब क्रिकेट में इस्लाम जिमखाना के लिए खेल चुके हैं. इसके अलावा आर्यन ने मुंबई के लिए अंडर 16 क्रिकेट में भी खेला है जिनके पिता संजय बांगर (Sanjay Bangar) मौजूदा दौर के शानदार क्रिकेट कोच माने जाते हैं जिन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु को कोचिंग दी है.

वह टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच भी रह चुके हैं जिन्होंने भारत के लिए अपने समय में 12 टेस्ट और 15 वनडे में 650 रन और 14 विकेट लेने का काम किया है, जो बीते काफी समय से अपने बेटे की वजह से चर्चा में छाए हुए हैं.

Read Also:  बल्लेबाजों के बाद, KKR के गेंदबाजों ने दिखाया दम, SRH को 80 रन से हराकर एकतरफा अंदाज में जीता मैच

Exit mobile version