Posted inक्रिकेट

संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल पर सामने आई बड़ी रिपोर्ट, राजस्थान रॉयल्स छोड़कर इन टीमों में होंगे शामिल

Sanju-And-Yashasvi-Will-Leave-Rajasthan-Royals

Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 का समापन भले ही करीब हो, लेकिन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम के दो सबसे चर्चित और स्टार खिलाड़ी-यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और संजू सैमसन (Sanju Samson), अगले सीजन में नई जर्सी में नजर आ सकते हैं। सूत्रों की मानें तो फ्रेंचाइज़ी से मतभेद के चलते दोनों ने अलग रास्ता चुनने का मन बना लिया है।

Rajasthan Royals की रणनीति से असहमत दिखे खिलाड़ी

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) मैनेजमेंट आईपीएल 2026 के लिए एक नई योजना पर काम कर रही है, जिसमें रियान पराग को टीम का भविष्य और चेहरा बनाने की तैयारी हो रही है। बताया जा रहा है कि इस रणनीति से यशस्वी और संजू दोनों ही खुश नहीं हैं।

यशस्वी और संजू दोनों को ऐसा लगता है कि टीम में अब उन्हें वो प्राथमिकता नहीं दी जा रही, जो एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर उन्हें मिलनी चाहिए थी। मैनेजमेंट के हालिया फैसलों से उन्हें यह संकेत मिला कि टीम भविष्य की योजनाओं में उन्हें केंद्र में नहीं रख रही है।

यह भी पढ़ें-गिल (कप्तान),साईं सुदर्शन, करूण नायर, अभिमन्यु …. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग 11 हुई अपडेट

जायसवाल के लिए केकेआर बन सकती है नई मंज़िल

कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल 2025 में शुरुआत बेहद खराब रही और टीम प्लेऑफ की रेस से जल्दी बाहर हो गई। खासकर टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ी में स्थिरता की कमी नजर आई। वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा जताया गया, लेकिन वह अपेक्षा के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके।

जायसवाल की फॉर्म और एग्रेसिव अप्रोच उन्हें केकेआर के लिए एकदम फिट बनाती है। आईपीएल के बाद यशस्वी द्वारा किया गया एक रहस्यमयी इंस्टाग्राम पोस्ट भी इस ओर संकेत देता है कि वह Rajasthan Royals को अलविदा कहने का मन बना चुके हैं।

धोनी के बाद की लिगेसी को संभाल सकते हैं संजू सैमसन

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब सबसे बड़ा सवाल है- धोनी के बाद कौन? टीम को एक ऐसा भारतीय बल्लेबाज़ चाहिए जो विकेटकीपिंग कर सके, कप्तानी का अनुभव रखता हो और टॉप ऑर्डर को मजबूती दे सके। इन सभी मापदंडों पर संजू सैमसन बिल्कुल खरे उतरते हैं।

राजस्थान रॉयल्स से कप्तानी करने के बावजूद टीम रणनीति से नाखुश सैमसन अब एक नई शुरुआत की तलाश में हैं। सूत्रों की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइज़ी पहले ही संजू को लेकर अपनी रुचि दिखा चुकी है।

राजस्थान रॉयल्स के इन दोनों सितारों का भविष्य अब अगले सीजन की रिटेंशन विंडो और ट्रेड विंडो पर टिका है। अगर इन कयासों में सच्चाई है, तो आईपीएल 2026 में फैंस को दो बड़े चेहरे नई जर्सी में देखने को मिल सकते हैं और शायद कुछ नई टीमों की किस्मत भी बदल सकती है।

यह भी पढ़ें-इस एक्टर से करती थीं प्यार, लेकिन नहीं हो पाई शादी… अब 49 की उम्र में भी अकेली हैं एकता कपूर

Exit mobile version