Posted inक्रिकेट

‘हमें पता था कि….’ मुंबई इंडियंस को एकतरफा अंदाज में हराकर हवा में उड़े संजू सैमसन, बयान में दिखा ओवर कॉन्फिडेंस

Sanju Samson Became Overconfident After Defeating Mumbai Indians In A One-Sided Manner
Sanju Samson became overconfident after defeating Mumbai Indians in a one-sided manner

Sanju Samson: सोमवार को आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (RR vs MI) के बीच मैच खेला गया, जिसे राजस्थान ने एक तरफा अंदाज में 9 विकेट से अपने नाम किया। यह गुलाबी जर्सी वाली टीम को इस सीजन 8 मैचों में सातवीं जीत है। उनके अंक तालिका में 14 अंक हो गए हैं और प्लेऑफ के बेहद करीब हैं। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। यह उनकी इस सीजन पांचवीं हार है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) आज के मुकाबले में अपनी टीम का प्रदर्शन देखकर काफी संतुष्ट नजर आए। आइये आपको बताते हैं कि उन्होने क्या कुछ कहा –

मैच जीतने के बाद क्या बोले Sanju Samson?

Sanju Samson

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,

“इस जीत का श्रेय सभी खिलाड़ियों को जाना चाहिए। हमने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की और फिर बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने चहल और अश्विन के खिलाफ अच्छा खेला। मगर जिस तरह से पहली पारी में संदीप शर्मा और आवेश खान ने वापसी की, उसी वजह से हमने यह गेम जीता।”

वहीं, पिच को लेकर संजू ने कहा, “विकेट सूखा था लेकिन जब रोशनी आ गई, तो विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गया। जिस तरह से जोस और यशस्वी ने बल्लेबाजी की, हमें पता था कि (बारिश रुकने के बाद) हमें फिर से सेट होना होगा और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए हमने उनका समर्थन किया।”

यशस्वी जायसवाल के शतक को लेकर कप्तान ने कहा, “हमें पता था कि उनके बल्ले से बस एक बड़ी पारी निकलने की देर है। उसके बाद वे फॉर्म में आ गए हैं। वह काफी शांत और संयमित बल्लेबाज हैं। मैं उनके लिए बहुत खुश हूँ।”

यह भी पढ़ें: VIDEO: ‘चल निकल’ पीयूष चावला ने दिखाया जोस बटलर को पवेलियन का रास्ता, बच्चों जैसी गेंद पर दिया गच्चा

ऐसा रहा मुकाबले का हाल

Yashasvi Jaiwal

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मगर उनका यह फैसला उल्टा पड़ गया। 20 रन के स्कोर पर उनके टॉप 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। मगर इसके बाद तिलक वर्मा (65) ने नेहल बढेरा (49) के साथ अच्छी साझेदारी की कर मुंबई को 20 ओवर के बाद 179/9 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पंहुचा दिया।

हालांकि, इस लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स ने केवल 1 विकेट गवांकर आसानी से हासिल कर लिया। जोस बटलर ने 35 रन बनाएम, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 60 गेंदों पर104* रन की शतकीय पारी खेली और कप्तान संजू सैमसन ने 28 गेंदों पर 38* रन की नाबद पारी खेली।

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, आईपीएल में यह खास कारनामा करने वाला बने दुनिया के पहले गेंदबाज

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version