Posted inक्रिकेट

अनफिट केएल राहुल को एशिया कप 2023 में 13 मैच खेलने वाला करेगा रिप्लेस, युवराज सिंह जैसे लगाता हैं लंबे-लंबे छक्के 

Sanju Samson Can Replace Kl Rahul In Asia Cup 2023

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India) की टीम का ऐलान हो चुका है। एशिया कप की टीम में केएल राहुल को भी जगह दी गई है,जो अभी तक पूरी तरह से फिट नही है। ऐसें में यह सवाल उठता है यदि केएल राहुल एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान फिट नही होते है,तो उनकी जगह टीम इंडिया में किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा? आज हम उसी खिलाड़ी के बारें में चर्चा करेंग, जो केएल राहुल की जगह टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा। इस खिलाड़ी के मुख्य टीम में चयन न होने पर टीम इंडिया के क्रिकेट फैंस पूरी तरह से दुखी है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा बहुत तेजी से की जा रही है। आइए जानते है,उस खिलाड़ी के बारें में जो टीम इंडिया (Team India) में केएल राहुल की जगह लेगा।

यह खिलाड़ी लेगा केएल राहुल की जगह

Sanju Samson

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के स्क्वाड में केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जगह दी गई। वहीं अजित अगरकर ने टीम के ऐलान के वक्त यह भी कहा की केएल राहुल अभी पूरी तर से फिट भी नहीं है। ऐसें में हम उनके बैकअप के तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को ले जाएंगे। संजू सैमसन ही वह खिलाड़ी है,जो केएल राहुल के फिट नही होने पर टीम इंडिया (Team India) में उनकी जगह लेंगे।

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन एक बेहतरीन बल्लेबाज है। आईपीएल में वह अपनी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई भी करते है। बेहतरीन बल्लेबाजी के नाते उनके भारी संख्या में फैंस मौजूद है। जो संजू सैमसन को उनके मैच में सपोर्ट करते हुए देखे जाते है। संजू सैमसन टीम इंडिया के साथ एशिया कप के लिए श्रीलंका जाएंगे,यदि केएल राहुल फिट नही हो पाते है तो इस स्थिति मे संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम इंडिया (Team India) के मुख्य स्क्वाड का हिस्सा होंगे।

यह भी पढ़े,,हार्दिक या राहुल नहीं, वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत का परमानेंट कप्तान बनेगा 29 साल का खिलाड़ी, लग चुकी है मुहर!

संजू सैमसन का करियर

Sanju Samson

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में नही चुने जाने वाले बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है। संजू सैमसन ने टीम  इंडिया (Team India) के लिए अब तक कुल 13 ओडीआई मुकाबलें और 24 टी20 मैच खेले है। ओडीआई के 13 मुकाबलों  की 12 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन ने 390 रन बनाए है। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 55.71  की रही है।

संजू सैमसन ओडीआई में बल्लेबाजी करते हुए अब तक 19 छक्के और 27 चौके लगाए है। जबकि वह ओडीआई में 3 बार 50 रन के आँकड़े को पार कर चुके है,उनका ओडीआई में बेस्ट स्कोर 86 रन नाबाद है। वहीं 24 टी20 मैचों की 21 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 374 रन बनाए है। इस दौरान संजू सैमसन (Sanju Samson) की औसत 19.68 की रही है। संजू सैमसन तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते है। संजू सैमसन,केएल राहुल की जगह टीम इंडिया में शामिल किए जाने के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है।

यह भी पढ़े,,VIDEO: 6,6,6,6,6,0.., सन्यांस लेने के बाद भी नहीं बदला एरॉन फिंच का अंदाज, महज इतनी गेदों में कूटे 75 रन 

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version