Sanju Samson : हाल ही में अजित अगरकर की अगुवाई वाली भारतीय टीम की चयन समिति ने एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय दल का ऐलान किया। इस दौरान टीम में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी जगह मिली है, उन्होंने बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेली गई टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 3 शतकीय पारी खेली थी। अब धाकड़ खिलाड़ी एशिया कप 2025 में टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ सकते है। इस बीच कुछ एक्सपर्ट्स और फैंस का यह मानना है की टीम के स्क्वाड में धाकड़ खिलाड़ी के वापसी के चलते उन्हे टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है।
संजू सैमसन होंगे टीम से से बाहर
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह दी गई है। वहीं टीम में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की बतौर बल्लेबाज टीम में वापसी हुई है, ऐसे में यह कहा जा रहा है की अब अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल टीम के पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते है। जबकि संजु सैमसन को नंबर 5 या नंबर 6 पर बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है, इस दौरान अगर वह अच्छा प्रदर्शन करने में असफल होते है तो उन्हे प्लेइंग इलेवन से बाहर भी होना पड़ सकता है।
ये खिलाड़ी ले सकता है जगह
अगर संजु सैमसन (Sanju Samson) एशिया कप 2025 के शुरुआत मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते है तो उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। आपको जानकारी के लिए बता दें आईपीएल 2025 के दौरान जितेश ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का प्रतिनिधित्व करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने मध्यकक्रम में बल्लेबाजी करते हुए कई मैचों में शानदार पारियाँ खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने सलमान खान को किया कॉपी, पहनी ये खास घड़ी, जिसकी कीमत और फिचर्स उड़ा देंगे होश
टी20ई में शानदार रहा है संजु सैमसन का प्रदर्शन
धाकड़ खिलाड़ी संजु सैमसन (Sanju Samson) का टी20ई में कमाल का प्रदर्शन रहा है, अगर हम उनके करियर पर नजर डालें तो आँकड़े जबरदस्त रहे हैं। 42 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए 38 पारियों में 25.3 की औसत से 861 रन बनाएं हैं, इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतकीय और 3 शतकीय पारी खेली है। 111 रनों की पारी उनका सबसे बेस्ट स्कोर रहा है।
संजू सैमसन (Sanju Samson) से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें