Sanju Samson: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रंखला 22 सितंबर से खेली जाएगी। पहल मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बीते दिन इस श्रंखला के लिए स्क्वॉड की घोषणा कर दी। पहले दो वनडे में केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे, तो वहीं तीसरे वनडे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) टीम की कमान संभाल लेंगे। बता दें कि इस स्क्वॉड में एक बार फिर संजू सैमसन (Sanju Samson) को शामिल नहीं किया गया है। सेलेक्टर्स द्वारा बार-बार नजरअंदाज किए जाने पर संजू अपने वतन को छोड़ क्रिकेट खेलने के लिए इस देश का रुख कर सकते हैं!
ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में नहीं मिला Sanju Samson को मौका

टीम इंडिया (Team India) ने बीते दिन श्रीलंका को बुरी तरह हराकर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का खिताब जीत लिया। अब उनके इरादे 5 अक्टूबर से शुरु होने जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप को जीतने का होगा। बता दें कि इसकी मेजबानी भारत ही करने वाला है। हालांकि उससे पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। इसके लिए बीते दिन बीसीसीआई ने भारत के स्क्वॉड की घोषणा कर दी। इस टीम से एक बार फिर संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाम गायब है। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब संजू (Sanju Samson) को चयनकर्ताओं की बेरुखी का सामना करना पड़ा है। बता दें कि एशिया कप में उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया। इसके बाद न तो उनका वर्ल्ड कप की टीम में और न ही एशियन गेम्स की टीम में शामिल किया गया।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 जीतने के सपना होगा चूर-चूर, ये 5 खिलाड़ी करेंगे काम खराब
इस देश की तरफ से कर सकते हैं डेब्यू!

संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम इंडिया के उन दुर्भाग्यशाली खिलाड़ियों में से एक है जिनकी प्रतिभा को बीसीसीआई व चयनकर्ताओं द्वारा दबाया जा रहा है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 13 वनडे में 55.7 की बेहतरीन औसत से 390 रन ठोके है। हालांकि इसके बावजूद उन्हें टीम से अंदर-बाहर का सामना करना पड़ा है। बार-बार नजरअंदाज किए जाने पर आने वाले वक्त में सैमसन (Sanju Samson) अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए अमेरिका जैसे देश का रुख कर सकते हैं। गौरतलब है कि पहले भी कई भारतीय खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं। बता दें कि संजू (Sanju Samson) को एक बार एक असोसिएट देश की तरफ से खेलने का भी ऑफर आ चुका है।