Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत से पहले टीम इंडिया ने बड़ा फैसला लिया है। लंबे समय से विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में टीम से जुड़े संजू सैमसन को शुरुआती प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह युवा और धाकड़ बल्लेबाज़ जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के पहले मैच में यूएई के खिलाफ जितेश विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।
प्लेइंग XI में जीतेश शर्मा को मौका!
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टीम प्रबंधन ने संयोजन को देखते हुए यह कदम उठाया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस फैसले पर इशारा किया। उन्होंने कहा कि टीम (Asia Cup 2025) सैमसन का ख्याल रख रही है और आगे उनके लिए सही समय पर फैसला लिया जाएगा।
हालांकि, फिलहाल टीम को बैलेंस बनाने के लिए जितेश को प्राथमिकता दी गई है। नेट्स में भी जितेश विकेटकीपिंग करते दिखे, जबकि सैमसन सीमित अभ्यास तक ही रहे।
🚨 JITESH SHARMA IN ASIA CUP XI 🚨
– Jitesh Sharma is likely to play tomorrow's match against UAE. (TOI) pic.twitter.com/lttDmsf1FK
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 9, 2025
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: जीत-हार से नहीं रुकेगी करोड़ों की बारिश, जानिए किस को मिलेगी कितनी रकम
पूर्व सेलेक्टर ने किया विरोध
इस फैसले पर क्रिकेट जगत में चर्चा शुरू हो गई है। पूर्व सेलेक्टर एमएसके प्रसाद का मानना है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की प्लेइंग इलेवन में सैमसन को नंबर तीन पर बल्लेबाजी का मौका मिलना चाहिए था क्योंकि वह जितेश से पहले आते हैं। लेकिन उन्होंने यह भी माना कि अगर टीम को फिनिशर चाहिए तो जितेश ज्यादा उपयुक्त विकल्प साबित हो सकते हैं।
कुलदीप यादव भी हुए बाहर!
इसी के साथ, टीम ने एक और चौंकाने वाला कदम उठाते हुए स्पिनर कुलदीप यादव को भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआती XI से बाहर रखने का संकेत दिया है। उनकी जगह भारत तीन ऑलराउंडर्स हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे को मैदान में उतार सकता है। यह रणनीति UAE की पिच और कंडीशन को देखते हुए बनाई गई है, जहां बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में लचीलापन जरूरी होगा।
भारत की संभावित प्लेइंग XI में
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जीतेश शर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: टीम इंडिया की प्लेइंग XI फाइनल, लेकिन विकेटकीपर की कुर्सी पर छिड़ी जंग, सैमसन या जितेश?