Posted inक्रिकेट

अंपायर के खिलाफ लड़ना राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को पड़ा महंगा, काटी जाएगी मैच फीस

Sanju Samson Fined Heavily For Arguing With Umpire In Ipl 2024

Sanju Samson : आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में राजस्थान के कप्तान संजु सैमसन के कैच आउट को लेकर खूब चर्चा रही। ऐसा कहा जा रहा है की संजु सैमसन का कैच लेने के बाद शाई होप के पैर बॉउन्ड्री को टच कर गए थे,क्रिकेट एक्सपर्ट से लेकर फैंस तक इस पर अपनी अलग-अलग रायर रख रहे है।  इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजु सैमसन (Sanju Samson) आउट होने के बाद अंपायर से बहस करते नजर आए। जिसके कारण बीसीसीआई ने उन पर भारी जुर्माना लगाया है।

Sanju Samson पर लगा बड़ा जुर्माना

Sanju Samson

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजु सैमसन (Sanju Samson) बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध शानदार लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने 46 गेंदों में 86 रनों की शानदार पारी खेलकर मुकेश कुमार की गेंद पर आउट हो गए। इस दौरान उनका कैच विवादित रहा,ऐसा कहा जा रहा था की कैच लेने वाले खिलाड़ी शाई होप का पैर बॉउन्ड्री को टच कर गया लेकिन थर्ड अंपायर ने चेक करने के बाद उन्हे आउट करार दिया। इस बीच संजु सैमसन टीम अंपायर से बहस करते हुए दिखाई दिए जिसके कारण उन पर बीसीसीआई ने मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।

यह भी पढ़ें ; DC vs RR: दिल्ली ने कोटला के रण में चटाई राजस्थान को धूल, जेक और अभिषेक की जोड़ी के नतमस्त हुए गेंदबाज

दिल्ली ने राजस्थान को 20 रनों से दी मात

Dc Vs Rr

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी किया। अभिषेक पोरेल के 65 रन और फ्रेजर मेकगर्क के 50 रनों और ने बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 221 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की ओर से आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान रॉयल्स की ओर से कप्तान संजु सैमसन (Sanju Samson) तूफ़ानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे थे लेकिन 46 गेंदों पर 86 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद राजस्थान की टीम रन चेज में पीछे रह गई और निर्धारित 20 ओवर में केवल 201 रन ही बना सकी और यह मैच 20 रनों से हार गई। मुकाबले के में संजु सैमसन (Sanju Samson) का कैच आउट सबसे चर्चित विषय रहा।

यह भी पढ़ें ; दिल्ली की जीत से CSK समेत ये 3 टीम हुई परेशान, तो क्वालिफ़ाई करने के लिए फंसा राजस्थान, दिलचस्प हुई टॉप-4 की जंग

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version