Sanju Samson: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को कप्तान रोहित शर्मा और अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने वर्ल्ड कप 2023 की स्क्वाड में शामिल नहीं किया, जब आईपीएल 2023 के बाद से ही चोटिल केएल और श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में संजू ही टीम इंडिया के मध्यक्रम का भार संभाले हुए थे। हालांकि, अब संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने साथ हुई इस नाइंसाफ़ी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक शानदार पारी खेली है। साथ ही उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को दिखा दिया है कि अभी उनकी बाजुओं में काफी जोर बाकि है।
Sanju Samson ने खेली धमाकेदार पारी

भारत में इस समय आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है, लेकिन इसके साथ ही घरेलू क्रिकेट भी पूरे जोरों शोरों ने जारी है। इसी क्रम में आज यानि शनिवार को सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के ग्रुप बी में चंडीगढ़ और केरल के बीच मैच खेला जा रहा है, जिसमें केरल के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने धमाकेदार खेली।
संजू ने 32 गेंदों में 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले। उनकी इस तेज तर्रार पारी की बदौलत केरल की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर- हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 से हुए बाहर! अब ये खूंखार खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया में रिप्लेस
कप्तानी में भी दिखा रहे हैं कमाल

संजू सैमसन (Sanju Samson) सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि अपनी कप्तानी का भी कमाल दिखा रहे हैं। उनकी कप्तानी में केरल की टीम ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के अपने शुरूआती तीनों मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, चंडीगढ़ के खिलाड़ी चौथे मुकाबले में भी उनकी जीत लगभग तय नजर आ रही है।
28 साल के संजू सैमसन की कप्तानी में केरल ने अपने पहले मैच में हिमांचल प्रदेश को 35 रन से हराया था। इसके बाद उन्होंने सर्विसेस को 1 रन और बिहार को 6 विकेट से हराया। इसके अलावा संजू की कप्तानी में आईपीएल के पिछले दो सीजन में राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन में भी काफी सुधार हुआ है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: रवींद्र जडेजा ने लपका हवाई छलांग लगाकर अद्भुत कैच, फिर फिल्डिंग कोच ने भी ठोक दिया सलाम