Posted inक्रिकेट

रन बनाने में ही नहीं चैरिटी में भी आगे हैं संजू सैमसन, करते रहते हैं नेक काम, जानकर और ज्यादा करेंगे प्यार

Sanju Samson Is Not Only Ahead In Scoring Runs But Also In Charity, He Keeps Doing These 4 Noble Deeds

Sanju Samson : टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) इन दिनों सुर्खियों में है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सैमसन चर्चा के विषय बने हुए है। आपको बता दें, विकेटकीपर बल्लेबाज न केवल एक शानदार बल्लेबाज है  बल्कि अपने दिल से किए गए नेक कामों के लिए भी जाने जाते हैं। मैदान पर रन बनाने की उनकी क्षमता तो सबने देखी है, लेकिन मैदान के बाहर उनकी उदारता और समाजसेवा का पहलू भी उतना ही प्रेरणादायक है। आइए जानते है सैमसन के नेक कार्यों के बारे में….

चैरिटी कार्य करते है Sanju Samson

Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) अपने होमटाउन केरला में जरूरतमंदों की मदद के लिए लगातार चैरिटी कार्यों में सक्रिय रहते हैं। उन्होंने कई बार शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सामाजिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आपको बता दें, 2021 में केरला में जब बाढ़ आई थी उस दौरान उन्होंने वहा के लोगों को काफी आर्थिक सहायता दी और लोगों की मदद के लिए खुद आगे आए। 30 वर्ष के इस खिलाड़ी ने गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए फन्डिंग भी की है और उनके भविष्य को बेहतर बनाने में मदद की है। 

खेल को दिया बढ़ावा

Sanju Samson

क्रिकेट में रुचि रखने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कई बार आर्थिक मदद की है। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग और संसाधन उपलब्ध कराने में महत्वपूर्व योगदान दिया है। आपको बता दें, कोविड 19 महामारी के दौरान संजू सैमसन ने अस्पतालों और जरूरतमंदों को मदद पहुंचाई थी। उन्होंने मास्क, सैनिटाइजर और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया था।

भारतीयों के है चाहते

Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) अपने नेक कार्यों का प्रचार नहीं करते है। वे चुपचाप समाज की सेवा में लगे रहते हैं, जो उनकी सादगी और विनम्रता को बखूबी दर्शाता है। उनकी उदारता और जिम्मेदारी उन्हें एक बेहतरीन इंसान के रूप में स्थापित करती है। विककेटकीपर बल्लेबाज के इस पहलू को जानने के बाद लोग न केवल उन्हें एक खिलाड़ी के रूप में बल्कि एक इंसान के रूप में भी बेहद पसंद करते हैं। और यही वजह है की ये खिलाड़ी लोगों का चहेता भी है। 

27 चौके 7 छक्के…, श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सिट्टी पिट्टी की गुल, तूफानी अंदाज में ठोक डाला दोहरा शतक

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version