Rajasthan Royals: आईपीएल 2026 मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 7 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया हैं। फ्रेंचाइजी ने कप्तान संजू सैमसन को सीएसके के साथ ट्रेड कर स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और सैम करन को अपने साथ जोड़ लिया है। सैमसन के अलावा राजस्थान ने 3 और खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिसमें बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के दामाद का नाम भी शामिल है। तो आइए जानते है कौन है ये तीन खिलाड़ी….
संजू सैमसन के साथ Rajasthan Royals से बाहर हुए ये 3 खिलाड़ी
आईपीएल 2026 मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपनी टीम में बड़े बदलाव करते हुए कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है। इस सूची में कप्तान संजू सैमसन, नीतीश राणा, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना जैसे प्रमुख नाम शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरआर ने संजू सैमसन और नीतीश राणा को ट्रेड डील के तहत टीम से बाहर किया है, जबकि वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026: RCB ने एक साथ 8 खिलाड़ियों को किया रिलीज, लिस्ट में विराट कोहली का जिगरी भी शामिल
Rajasthan Royals ने गोविंदा के दामाद को किया बाहर
आईपीएल 2026 रिटेंशन लिस्ट जारी होने से पहले, कई फ्रेंचाइजियों ने ट्रेड विंडो में बड़े फैसले लिए हैं। इनमें बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के दामाद नीतीश राणा का नाम भी शामिल है। राणा, जो पिछले सीजन तक राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का हिस्सा थे, अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हो गए हैं। आगामी सीजन के लिए दिल्ली ने उन्हें उनकी वर्तमान फीस 4.2 करोड़ रुपये पर ट्रेड किया है। आपको बता दें, नीतीश राणा की शादी गोविंदा की भतीजी साची मारवाह से हुई है। साची की मां संगीता मारवाह, गोविंदा की बहन हैं और इस रिश्ते से नीतीश गोविंदा के दामाद लगते है।
इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
संजू सैमसन और नीतीश राणा के ट्रेड के अलावा राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने वानिंदु हसरंगा, और महेश थीक्षाना को आगामी सीजन से पहले रिलीज कर दिया है। आपको बात दें, पिछले सीजन राजस्थान ने मेगा ऑक्शन में 5.25 करोड़ खर्च कर वानिंदु हसरंगा को अपने साथ जोड़ा था जबकि महेश थीक्षाना पर उन्होंने 4.40 करोड़ खर्च किए थे। लेकिन अब फ्रेंचाइजी ने इन दोनों खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।
🚨 NITISH RANA HAS BEEN TRADED TO DELHI CAPITALS. 🚨
– Donovan Ferreira joins Rajasthan Royals. pic.twitter.com/01cSnjPwsU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 15, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2026 : दिल्ली कैपिटल्स का हैरान करने वाला फैसला, टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार पर लुटाए 10.75 करोड़
