Sanju Samson Once Again Flopped After Scoring 9 Runs Fans Trolled Him On Social Media

Sanju Samson: टीम इंडिया को कल वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि इस मैच में हार्दिक पांड्या टीम की अगुवाई कर रहे थे। साथ ही सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली व रोहित शर्मा को आराम दिया गया था। इन दोनों की जगह संजू सैमसन और अक्षर पटेल को मौका दिया गया था। हालांकि ये दोनों ही खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करने में विफल रहे। फैंस सहित क्रिकेट विशेषज्ञ तक सैमसन (Sanju Samson) को लंबे समय से टीम में मौका दिए जाने की मांग कर रहे थे मगर मौका मिलने पर उन्होंने सबको निराश कर दिया। फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं।

संजू सैमसन का निराशाजनक प्रदर्शन

Sanju Samson
Sanju Samson

भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल दूसरा वनडे खेला गया। वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 6 विकेटों से करारी शिकस्त दे दी। बता दें कि पहले खेलकर भारतीय टीम महज 181 रनों के स्कोर पर सिमट गई। जवाब में विंडीज टीम ने महज 37वें ओवर में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य का प्राप्त कर लिया। बता दें कि इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे। उनकी जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) और अक्षर पटेल को मौका मिला। सैमसन (Sanju Samson) ने सबको निराश किया और 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। गौरतलब है कि उन्हें लगातार मौका दिए जाने की सिफारिश की जा रही थी। हालांकि यह युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर पाने में विफल रहा।

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के वापसी करते ही BCCI इस खिलाड़ी को करेगी साइड, ODI में ले चुका है 43 विकेट

सोशल मीडिया पर फैंस ने सुनाई खरी खोटी

‘बेटा तुमसे ना हो पाएगा, रियाटर हो जाओ…’, दूसरे ODI में भी फ्लॉप रहा शुभमन गिल का बल्ला, तो फैंस ने दी संन्यास की सलाह