Posted inक्रिकेट

CSK नहीं, RR को छोड़ इस IPL टीम में शामिल होंगे संजू सैमसन, IPL 2026 से पहले मिला करोड़ों का ऑफर

Sanju Samson Will Leave Rr And Join This Ipl Team
Sanju Samson

Sanju Samson: पिछले कुछ समय से भारतीय टी20 टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) से जुड़ी रिपोर्ट्स के फैंस को असमंजस में डाल रखा है। बताया जा रहा है कि लम्बे समय से राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में खेल रहे संजू को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने खेमे में शामिल होने का ऑफर दिया है। दोनों ही फ्रेंचाइजियों और खिलाड़ी ने अभी तक इस मामले में अंतिम फैसला नहीं लिया है। मगर सामने आ रही ताजा अपडेट से फैंस के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

इस टीम में शामिल होंगे संजू

Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) के चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होने के रिपोर्ट्स के बीच उनकी केरल क्रिकेट लीग (KCL) 2025 में धमाकेदार वापसी हुई है। वह कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही संजू ने कोच्चि कैंप में हिस्सा लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उनका एक ट्रेनिंग वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने टीममेट्स के साथ “किक-बॉल” जैसी ड्रिल करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  इतनी फीस तो रणबीर ने भी नहीं ली! ‘Saiyaara’ स्टार्स Ahaan Panday और Aneet Padda की कमाई सुन उड़ जाएंगे होश

मिली है मोटी मैच फीस

कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने संजू को ₹26.8 लाख की भारी कीमत पर खरीदा है, जो अब तक टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे महंगी बोली मानी जा रही है। फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी है, जबकि कप्तानी सैलि सैमसन को दी गई है। इससे टीम का इरादा साफ है – वे संजू को लीडरशिप रोल में देखना चाहते हैं।

संजू सैमसन से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें

संजू के पास अच्छा मौका

आईपीएल 2025 में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने राजस्थान रॉयल्स की अगुआई की थी, लेकिन उन्हें चोट से काफी परेशानी झेलनी पड़ी। यही वजह है कि वे खुद को क्रिकेट की लाइन में वापस लाने के लिए घरेलू लीग में हिस्सा ले रहे हैं। यह उनके लिए एक शानदार मौका है, जहां वे न सिर्फ अपनी लय दोबारा हासिल कर सकते हैं, बल्कि टीम इंडिया के चयनकर्ताओं का ध्यान भी अपनी ओर खींच सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भाई स्टार क्रिकेटर, लेकिन बहन भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं, जानिए कौन हैं Shahneel Gill?

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version