Posted inक्रिकेट

वनडे में फ्लॉप हुए सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया से होंगे बाहर, IPL 2023 में 308 रन बनाने वाला करेगा रिप्लेस 

Sanju Samson Will Replace Suryakumar Yadav Who Flopped In Odis

Suryakumar Yadav: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला समाप्त हो गया है। टेस्ट श्रृंखला में जिस तरह से भारतीय टीम ने प्रदर्शन किया था उसी तरह का प्रदर्शन भारत ने एकदिवसीय श्रृंखला में भी किया है। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने आसानी से वेस्टइंडीज को 5 विकेट से शिकस्त दे दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 114 रन पर सिमट गई।

भारतीय टीम की तरफ से कुलदीप यादव ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 6 रन देकर चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इस छोटे से लक्ष्य को हासिल करने में भी भारतीय बल्लेबाजों के पसीने छूट गए। इस मौके पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक बार फिर से बल्ले से फ्लॉप रहे। जिसके बाद अब उनका टीम से बाहर जाना तय माना जा रहा है।

सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से बल्ले से हुए फ्लॉप

Surykumar Yadav

सूर्यकुमार यादव के ऊपर वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही एकदिवसीय श्रृंखला में सबकी नजर बनी हुई थी। इस मुकाबले के पहले वह 3 एकदिवसीय मुकाबलों में पहली गेंद पर ही आउट हो चुके थे। ऐसे में लोगों को उम्मीद थी कि वेस्टइंडीज के खिलाफ कुछ रन बनाकर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपने आत्मविश्वास को हासिल करेंगे। लेकिन इस पारी में वह 25 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 19 रन बना सके। सूर्यकुमार यादव की इस खराब बल्लेबाजी के बाद अब दूसरे मुकाबले में उनकी जगह पर कोई और खिलाड़ी शामिल हो सकता है।

सूर्यकुमार यादव की जगह पर यह खिलाड़ी होगा भारत की टीम में शामिल

आईपीएल के मुकाबले में बल्ले से धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव का बल्ला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रहा है। यही वजह है कि अब लगातार उनके जगह पर दूसरे खिलाड़ियों को मौका देने की बात की जाने लगी है। पहले मुकाबले में जब सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला शांत रहा है तब ऐसे में दूसरे मुकाबले में उनकी जगह पर संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता है। संजू सैमसन पिछले कुछ समय में शानदार फॉर्म में रहे हैं।

ऐसे में अगर इस बल्लेबाज को दूसरे मुकाबले में मौका मिलता है तब किसी को भी आश्चर्य नहीं होना चाहिए। वर्ल्ड कप के मद्देनजर भारत को जल्दी से मध्यक्रम में कोई दमदार बल्लेबाज चाहिए। जिसकी वजह से ही रोहित शर्मा संजू सैमसन को अब मौका दे सकते हैं।

ये भी पढ़े : जसप्रीत बुमराह का करियर हुआ बर्बाद, टीम इंडिया में इस खिलाड़ी ने खाई जगह, अब जल्द करेंगे संन्यास का ऐलान

Exit mobile version