Posted inक्रिकेट

“जेल की हवा खिलाऊंगी….” सपना गिल ने पृथ्वी शॉ को दी धमकी, कोर्ट में पेश किए सबूत, क्या अब होगी क्रिकेटर को जेल?

&Quot;जेल की हवा खिलाऊंगी....&Quot; सपना गिल ने Prithvi Shaw को दी धमकी, कोर्ट में पेश किए सबूत, क्या अब होगी क्रिकेटर को जेल? ∼
"जेल की हवा खिलाऊंगी...." सपना गिल ने Prithvi Shaw को दी धमकी, कोर्ट में पेश किए सबूत, क्या अब होगी क्रिकेटर को जेल? ∼

“जेल की हवा खिलाऊंगी….” सपना गिल ने Prithvi Shaw को दी धमकी, कोर्ट में पेश किए सबूत, क्या अब होगी क्रिकेटर को जेल? ∼

टीम इंडिया के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की मुश्किलें कम होती हुई नजर नहीं आ रही हैं। बता दें कि हाल ही में वे एक होटल के बाहर सपना गिल नामक महिला के साथ मारपीट करते हुए देखे गए। इस पूरे मामले में सपना गिल ने पृथ्वी शॉ(Prithvi Shaw) को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा किया है। अगर उनका दावा सच साबित होता है तो पृथ्वी शॉ(Prithvi Shaw) को जेल की हवा खानी पड़ सकती है।

जेल की हवा खानी पड़ सकती है

“जेल की हवा खिलाऊंगी….” सपना गिल ने Prithvi Shaw को दी धमकी, कोर्ट में पेश किए सबूत, क्या अब होगी क्रिकेटर को जेल? ∼

टीम इंडिया के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ(Prithvi Shaw) एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। पिछले दिनों एक होटल के बाहर उनका सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सपना गिल और उनके कुछ दोस्तों के साथ मारपीट हुई थी जिसका वीडिया हर जगह वायरल हो गया था। यह मामला अब अदालत में पहुंच गया है। इस मामले की आरोपी सपना गिल ने मीडिया चैनल आज तक को दिए एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है।

सपना गिल के वकील ने एक दावा किया है कि उनके पास एक ऐसा वीडियो है, जिससे पृथ्वी शॉ की बदतामिजी एक्सपोज हो जाएगी. वकील ने दावा किया है कि यह वीडियो सपना के पास है और इसे कोर्ट में ही पेश किया जाएगा।

“अब कोई समझौता नहीं”

“जेल की हवा खिलाऊंगी….” सपना गिल ने Prithvi Shaw को दी धमकी, कोर्ट में पेश किए सबूत, क्या अब होगी क्रिकेटर को जेल? ∼

मीडिया चैनल आज तक इस पूरे मामले का पता लगाने सपना के घर पहुंचा। वहां पहुंचकर उन्होंने सपना से बातचीत कर पूरी बात जानने की कोशिश की। सपना गिल ने आज तक के साथ कहा कि उन्होंने यह प्लान करके नहीं किया, क्योंकि वह पृथ्वी शॉ(Prithvi Shaw) को नहीं पहचानती थी। यानि ये सब बिल्कुल अचानक हुआ। उन्होंने समझौते के सवाल पर कहा,

‘अब इस मामले में कोई समझौता नहीं होगा, क्योंकि यह सब मैंने सहा है. मुझे पता है कि मेरे और मेरे परिवार पर क्या बीती है. मेरी पूरी लाइफ खराब करके रख दी है. समझौते का तो सवाल ही नहीं उठता है.’

शुरु होते ही खत्म हो जाएगा करियर

“..जेल की हवा खिलाऊंगी” Prithvi Shaw से बदसलूकी की आरोपी सपना गिल का दावा

पृथ्वी शॉ ने 4 अक्टूबर 2018 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। उस मैच में उन्होंने टेस्ट में अपना पहला शतक बनाया। इस शतक के साथ वह भारत के लिए टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। 

पृथ्वी शॉ(Prithvi Shaw) बेहद कम उम्र में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले क्रिकेटर बने। इसका साथ मैदान के बाहर भी वह अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं। पूर्व में पृथ्वी शॉ(Prithvi Shaw) पर डोपिंग के साथ-साथ सीनियर क्रिकेटरों के साथ खराब व्यवहार करने जैसे आरोप लगे हैं। उसके बाद यह एक और ऐसी घटना है जो शायद उनके क्रिकेट करियर पर पूर्ण विराम लगा देगा।

यह भी पढ़ें: हार्दिक – अक्षर के बाद अब शार्दुल ठाकुर भी करने जा रहे है शादी, खुबसूरती के मामले में दुल्हन दीपिका को भी देती है टक्कर

लगातार हार से ऑस्ट्रेलियाई टीम में पड़ी फूट, पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ के बीच हुई लड़ाई, अब नहीं खेलेगा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

Exit mobile version