भारतीय टीम के तमाम खिलाड़ी बीते 2 महीनों से आईपीएल में व्यस्त थे और अब टीम के 18 चुनिंदा क्रिकेटर विश्व टेस्ट चैम्पीयनशिप के लिए इंग्लैंड के लंदन पहुँच चुके हैं। इसमें 15 मुख्य खिलाड़ी और तीन क्रिकेटर स्टेंड बाई के रूप में लंदन पहुंचे हैं। बता दें कि इस में गुजरात टाइटन्स के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का भी नाम शामिल हैं। शुभमन गिल का पिछले 1 साल से प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। आईपीएल सहित आईसीसी के तमाम फॉर्मेट को मिलाकर गिल बीते 1 वर्ष में 10 शतक जड़ चुके हैं और इनमें से 1 दोहरा शतक भी शामिल हैं।
गिल के लिए लंदन पहुंची सारा
आपको बताते चलें कि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का अक्सर नाम सचिन तेंदुलकर कि बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाता है। हाल ही में सचिन भी गिल के आईपीएल में ठोके गए लगातार 3 शतकों से बेहद प्रभावित हुए थे। शुभमन इन दिनों WTC फाइनल मैच के लिए लंदन गए हैं तो वहीं सारा भी उनके पीछे-पीछे लंदन पहुँच चुकी हैं।
दोनों सेलिब्रिटी ने इस बात की जानकारी अपने-अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम से एक-एक स्टोरी अपलोड करके शेयर की है। शुभमन गिल ने जहाँ सूर्यकुमार यादव के साथ एक तस्वीर को शेयर करते हुए लोकेशन में लंदन पिन किया है, तो वहीं सारा तेंदुलकर ने कार के अंदर इंग्लैंड के शानदार एरिए को कैच कर उसे साझा करते हुए लंदन ही पिन किया है। इससे रुमर्स को भी एक बार फिर से बोलने के लिए कॉन्टेन्ट मिल गया है।
गिल ने तोड़ी चुप्पी
गौरतलब है कि हाल ही में क्रिकेटर शुभमन गिल ने ट्रोल करने वालों को लेकर कहा था कि जब पहली बार मेरे नाम इसमें जोड़ा गया था, तो इसने मुझे कुछ महीनों तक बेहद ही प्रभावित किया था। मगर मुझे बाद में यह बात समझ आ गई थी कि इससे उबरने का सबसे बेहतर तरीका है यही है कि आप इस तरफ देखना ही छोड़ दीजिए, इसे अनदेखा कर दिया देना ही इसका उपाए है। एक बार आप उन्हें अनदेखा करना शुरू कर देते हैं, तो फिर ये आप पर कभी भी असर नहीं डालता है। बता दें कि अभी तक गिल या फिर सारा में से किसी ने अपने रिश्ते को लेकर खुलासा नहीं किया है।
इसे भी पढ़ें:- धूमधाम से की शादी, फिर मनाया जश्न, लेकिन सलमान खान नहीं आए नज़र, जानिए अनुष्का-विराट ने क्यों किया ऐसा
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने जायेगी नई टीम इंडिया, 15 सदस्यीय टीम में शामिल 8 युवा खिलाड़ी