Sarfaraz Khan: जिस दिन सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का बल्ला गरजता है, उस दिन गेंदबाजों की एक नहीं चलती। मैदान में ऐसा ही मंजर देखने को मिला, जब सरफराज ने बुलेट ट्रेन की रफ्तार से रन कूटते हुए तिहरा शतक ठोक डाला। हर ओवर में बाउंड्री, हर गेंद पर धमाका… विपक्षी टीम के गेंदबाज़ सिर्फ सिर पकड़कर खड़े रह गए।
चौकों-छक्कों की ऐसी बरसात हुई कि फील्डर्स को बॉल देखने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ी। सरफराज की बल्लेबाजी देखकर फैंस भी खुशी से झूम उठे। हर तरफ केवल उनकी बल्लेबाजी की ही चर्चा होने लगी।
30 चौके, 8 छक्कों से Sarfaraz Khan ने लिखा इतिहास
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने मैदान पर उतरते ही गेंदबाज़ों की नींद उड़ा दी। 391 गेंदों में नाबाद 301 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 30 चौके और 8 छक्के निकले। हर तरफ से गेंदबाज़ों पर हमला बोला गया। चाहे स्पिनर हो या पेसर, किसी को नहीं बख्शा।
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने यह पारी रणजी ट्रॉफी 2019-20 के एलीट ग्रुप B के मुकाबले में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तर प्रदेश के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेली गई थी, यह मैच रन बरसाने के बाद भी नतीजा नहीं दे सका। मुकाबला ड्रॉ रहा, लेकिन इस मैच में कई रिकॉर्ड बने।
मैच की शुरुआत में विपक्षी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 351 गेंदों में नाबाद 203 रन बनाए। उनके साथ अक्षदीप नाथ (115) और रिंकू सिंह (84) ने भी बेहतरीन योगदान दिया, जिससे स्कोर 625/8d तक पहुंचा।
यह भी पढ़ें-PSL के दौरान कराची किंग्स के मालिक का विराट कोहली को लेकर विवादित बयान, बाबर आजम से की तुलना
मुंबई की जवाबी पारी में सरफराज का कहर
जवाब में मुंबई की टीम भी किसी से कम नहीं रही। सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की तिहरे शतक वाली पारी के अलावा सिद्देश लाड (98), आदित्य तारे (97), शम्स मुलानी (65) और हार्दिक तामोरे (51) ने उपयोगी पारियां खेलीं। मुंबई ने 688/7d पर पारी घोषित की।
मैच ड्रॉ, लेकिन सरफराज के तूफान की गूंज हर तरफ
भले ही मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ, लेकिन दर्शकों के जहन में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की ताबड़तोड़ तिहरी सेंचुरी हमेशा के लिए बस गई। मैदान में मौजूद हर दर्शक उनके बल्ले से निकली हर बाउंड्री को सालों तक याद रखेगा।
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की इस पारी ने ना सिर्फ विपक्षी ड्रेसिंग रूम में खलबली मचाई, बल्कि क्रिकेट जगत में भी तहलका मचा दिया। हर कोई उनके इस धमाकेदार शतक की चर्चा कर रहा था। क्रिकेट एक्सपर्ट्स से लेकर फैंस तक, हर कोई सरफराज की तारीफों के पुल बांध रहा था।
यह भी पढ़े-बल्लेबाजों ने फिर कटाई RCB की नाक, घर पर लगाई हार की हैट्रिक, पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से चटाई धूल