Posted inक्रिकेट

17 किलो घटाया वजन, फिर भी सरफराज को नहीं मिलेगा मौका, गंभीर ने कर लिया है फैसला

Sarfaraz Khan Lost 17 Kgs, Still He Will Not Get A Chance, Gambhir Has Taken A Decision
Sarfaraz Khan lost 17 kgs, still he will not get a chance, Gambhir has taken a decision

Sarfaraz  Khan: भारतीय क्रिकेट में फिटनेस अब चयन का सबसे बड़ा मानदंड बन चुका है, और सरफराज खान (Sarfaraz  Khan) ने इसी उम्मीद में अपना 17 किलो वजन घटा लिया। लेकिन इसके बावजूद भी उनके लिए टीम इंडिया के दरवाज़े फिलहाल बंद ही नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने सरफराज को टीम से बाहर रखने का फैसला किया है। सरफराज बाहर क्यों हैं और आखिर गंभीर ने ऐसा क्यों किया है आइये विस्तार से जानते हैं………

ड्रेसिंग रूम बना Sarfaraz khan के बाहर होने की वजह?

सरफराज खान (Sarfaraz  Khan) टीम से बाहर क्यों है और गंभीर ने उन्हें क्यों बाहर रखा है, इसका भी एक कारण है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में जब भारत को हार का सामना करना पड़ा था, तब ड्रेसिंग रूम की बातें बाहर आने लगी थीं।

रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इस लीक के पीछे जिन खिलाड़ियों का नाम सामने आया, Sarfaraz  Khan का भी उल्लेख था। हालांकि बीसीसीआई या किसी अधिकारी ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन इस विवाद ने उनका भविष्य प्रभावित कर दिया।

यह भी पढ़ें-पति चल नहीं सकता था, पत्नी रुकी नहीं! कंधे पर बैठाकर पूरी की 150 KM की कावड़ यात्रा

सरफराज रहेंगे बाहर..गंभीर ने कर लिया है फैसला?

कोच गौतम गंभीर ने इसी विवाद को ध्यान में रखते हुए सरफराज को टीम से बाहर रखने का फैसला किया है। गंभीर साफ सोच और अनुशासन के पक्षधर माने जाते हैं, और उन्होंने ऐसे किसी भी खिलाड़ी को टीम में रखने से इनकार कर दिया जिन पर ड्रेसिंग रूम की गोपनीयता भंग करने का संदेह है।

ऐसे में भले ही सरफराज ने फिटनेस और फॉर्म से खुद को साबित किया हो, लेकिन चयन की असली कुंजी अब भरोसे और अनुशासन पर टिकती नजर आ रही है। यही वजह है कि तकनीकी रूप से सक्षम होने के बावजूद वह टीम से बाहर हैं।

फिटनेस पर काम किया, फिर भी नहीं मिली जगह

सरफराज खान ने टीम इंडिया में वापसी के लिए कड़ी मेहनत की थी। उन्होंने करीब 17 किलो वजन घटाकर खुद को पूरी तरह फिट साबित किया। घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है, बावजूद इसके चयनकर्ताओं की नजरों में वे फिट नहीं बैठ पाए।

उनका बाहर रहना कई लोगों के लिए हैरानी का कारण बन गया है। खासकर तब, जब उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाकर अपना दावा मज़बूत किया था। फैंस और पूर्व खिलाड़ी भी सवाल उठा रहे हैं कि इतने प्रतिभाशाली खिलाड़ी को नजरअंदाज क्यों किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-एशिया कप 2025 में डेब्यू करेंगे ये 3 अनकैप्ड खिलाड़ी, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में रचेंगे इतिहास

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version