Sarfaraz Khan: बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए 16 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड की घोषणा हो चुकी है। टीम इंडिया (Team India) में ऐसे 10 खिलाड़ियों को जगह दी गई है, जो दिलीप ट्रॉफी 2024 का हिस्सा थे। ऐसे में माना जा रहा था कि अब ये सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट के दूसरे चरण में हिस्सा नहीं लेंगे, जिसका आगाज 12 सितम्बर से होगा है। मगर इसी बीच एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
बांग्लादेश दौरे से बाहर हुए Sarfaraz Khan?
घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाने के बाद सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल की शुरुआत में डेब्यू का मौका दिया गया। उन्होंने इस अवसर का लाभ उठाते हुए अच्छा प्रदर्शन दिखाया। शायद यही वजह है कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है। मगर इसके बावजूद तय हो गया है कि सरफराज चेन्नई में खेले जाने वाले पहले मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगे।
दिलीप ट्रॉफी में मचाएंगे धमाल
गौरतलब है कि केएल राहुल का भी टीम इंडिया में चयन हुआ है। ऐसे में तय है कि कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें ही अधिक प्राथमिकता देंगे। शायद इस बात की जानकारी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भी दे दी गई है, इसलिए भारतीय स्क्वाड में शामिल होने के बावजूद उन्हें दिलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड से बाहर नहीं किया गया है और पूरी संभावना है कि वे इंडिया B की तरफ से दूसरा मुकाबला भी खेलेंगे।
इन खिलाड़ियों को किया गया रिलीज
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के अलावा टीम इंडिया में चयनित शेष 8 खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी के अगले चरण में हिस्सा नहीं लेंगे। इस सूची में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, आकाशदीप, यश दयाल और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। आइये आपको बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए किन 16 खिलाड़ियों को चयन हुआ है –
पहले टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड –
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (WK), ध्रुव जुरेल (WK), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।