Sarfaraz khan: क्रिकेट के प्रशंसकों को जिस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार रहता है उसका आगाज बस चंद दिनों में होने वाला है। हम बात कर रहे हैं इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल की। इस साल आईपीएल का 16वां संस्करण खेला जाएगा। दस टीमों की आपस में जंग होगी, जो भी टीम फाइनल जीतेगी उसके नाम आईपीएल का खिताब होगा। सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल जीतने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स जैसी कुछ अनलकी टीमें एक बार फिर ट्रॉफी नहीं जीत सकी हैं। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के ही सरफराज खान (Sarfaraz khan) ने इस साल प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों पर अपनी भविष्यवाणी की है।
शानदार अंदाज में होगा टूर्नामेंट का आगाज

आईपीएल शुरु होने में अब बस कुछ ही दिन रहे गए हैं। ऐसे में तमाम टीमें काफी जोर शोर से अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। इस साल आईपीएल का 16वां संस्करण खेला जाएगा। 31 मार्च से लेकर 28 मई तक करीब दो महीने तक चलने वाला है ये क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार। पहला मुकाबला 31 मार्च को गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन सीएसके के बीच खेला जाएगा। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि आईपीएल के उद्घाटन समारोह में रश्मिका मंदाना और अरिजीत सिंह सहित सिनेमा और संगीत जगत के जाने माने लोग अपनी खास प्रस्तुती देने वाले हैं।
सरफराज खान की भविष्यवाणी

आईपीएल में इस साल तमाम टीमें अपना पूरा जोर आजमाएंगी ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाने के लिए। तमाम टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। सभी टीमें 14 मुकाबले खेलेंगी जिसमें 7 घर में और 7 घर के बाहर खेलेंगी। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz khan) ने प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है। दरअसल सरफराज खान (Sarfaraz khan) ने एक हालिया इंटरव्यू में संभावित टीमें जो प्लेऑफ में पहुंचेंगी उसपर अपनी बात कही। सरफराज खान (Sarfaraz khan) ने कहा,
“मैं इस बार आईपीएल में कई सारी टीमों को ट्रॉफी के लिए लड़ाई करते हुए देख लूंगा। लेकिन टॉप 4 में अगर बात करें तो मुझे दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स दिखाई दे रही है। पिछले आईपीएल के फाइनलिस्ट टीम राजस्थान रॉयल्स मे बटलर टीम को फिर से टॉप फोर मे पहुंचाने में काफी अहम भूमिका निभाएंगे। अभी जोश बटलर काफी अच्छे फॉर्म में भी दिख रहे हैं।”
यह भी पढ़ें: क्या इस बार IPL 2023 में डेब्यू करेंगे सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर? रोहित शर्मा ने खुद किया बड़ा खुलासा