Sarfaraz Khan: हर साल आईपीएल खिलाड़ियों के लिए नई उम्मीद लेकर आता है जिन्हें यह भरोसा होता है कि अगर इस लीग में वह कमाल का खेल दिखाएंगे, तो फिर उन्हें नेशनल टीम में अपनी खोई हुई जगह या फिर उन्हें टीम में एंट्री मिल पाएगी, पर इस वक्त देखा जाए तो आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अनसोल्ड रहने के बावजूद भी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की चांदी हो चुकी है जिन्हें अब करोड़ों रुपए में क्रिकेट खेलने का मौका मिला है.
अनसोल्ड रहने के बावजूद Sarfaraz Khan की हुई चांदी
सरफराज खान किस तबके के खिलाड़ी है, आज यह किसी को भी बताने की आवश्यकता नहीं है. मुंबई के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेलने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने तीन टेस्ट मैचों में तीन अर्धशतक लगाने का काम किया है जो इस बार आईपीएल 2025 (IPL 2025) के नीलामी में मात्र 20 लख रुपए के बेस प्राइस के साथ जरूर उतरे थे।
लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन इस टीम ने भी उनके प्रदर्शन को देखकर रिलीज कर दिया.
करोड़ों में खेलेंगे सरफराज खान
इसके बाद अब यह देखा जा रहा है कि आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहने के बावजूद भी अब सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की किस्मत चमक चुकी है जिन्हें करोड़ों रुपए में अब क्रिकेट खेलने का मौका मिला है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज ने अपने बल्ले से जो कमाल दिखाया है, यह उसी का नतीजा है कि बीसीसीआई ने उन्हें खास ईनाम दिया है.
अब एक करोड़ में खेलेंगे क्रिकेट
यह पहला मौका है जब सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी गई है. इस बार बीसीसीआई ने उनकी प्रदर्शन को देखते हुए केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड सी में मौका दिया है. दरअसल सी कैटेगरी के खिलाड़ियों को बीसीसीआई सालाना एक करोड रुपए सैलरी के रूप में देती है. यही वजह है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अनसोल्ड रहने के बावजूद भी हर साल बीसीसीआई से एक करोड रुपए की सैलरी सरफराज खान को मिलने वाली है.
आईपीएल में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के नाम 50 मैचो में 585 रन है जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 67 रन रहा है. सरफराज खान के पास वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय का ज्यादा अनुभव तो नहीं है, मगर उन्होंने 6 टेस्ट मैच खेल रखे हैं और बीसीसीआई के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट से यह साफ स्पष्ट है कि आगे उनका भविष्य बिल्कुल सुनहरा है.