Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,6,6….. सरफराज का छक्कों वाला तूफान! सिर्फ चुटकियों में जड़ दिया तिहरा शतक, गेंदबाज़ों की हालत पस्त

Sarfaraz-Khans-Storm-Hit-A-Triple-Century

Sarfaraz Khan : जब सरफराज खान (Sarfaraz Khan) क्रीज़ पर उतरे, तो उन्होंने रन बनाने को महज औपचारिकता बना दिया। उनके बल्ले से निकली हर गेंद या तो बाउंड्री पार गई या आसमान में उड़ती दिखी। 30 चौके और 8 छक्कों की बरसात के साथ सरफराज ने ऐसा तिहरा शतक ठोका जो देखने वालों के लिए यादगार बन गया। गेंदबाज़ एक के बाद एक थकते चले गए, लेकिन सरफराज का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा था।

Sarfaraz Khan ने सिर्फ चुटकियों में जड़ दिया तिहरा शतक

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 301 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने सिर्फ 30 चौके ही नहीं बल्कि 8 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। उनकी बल्लेबाज़ी इतनी तेज़ थी कि तिहरा शतक मानो पलक झपकते ही पूरा कर दिया।

वह शुरुआत से ही आक्रामक मूड में थे और हर गेंद को सीमा पार पहुंचाने का इरादा साफ दिख रहा था। उन्होंने स्पिनरों को आगे निकलकर खेला, जबकि तेज़ गेंदबाज़ों पर पुल और ड्राइव की बौछार कर दी। सरफराज की इस पारी में नियंत्रण और विस्फोटक अंदाज़ का मेल देखने को मिला।

यह भी पढ़ें-तमिल एक्ट्रेस ओविया हेलेन का MMS हुआ वायरल, वीडियो लीक करने वाले के खिलाफ एक्ट्रेस ने लिया एक्शन

गेंदबाज़ों पर बरसे सरफराज, मैदान बना रनबैंक

सरफराज खान की बल्लेबाज़ी ने यूपी के गेंदबाज़ों की पूरी रणनीति तोड़कर रख दी। उन्होंने हर एंगल से शॉट लगाए और फील्डिंग सेटअप को बेअसर बना दिया। उनकी बल्लेबाज़ी का दबदबा ऐसा था कि विपक्षी कप्तान भी असहाय नज़र आए।

सरफराज ने सिर्फ ताकत से नहीं, तकनीक से भी गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ाईं। कवर ड्राइव हो या स्ट्रेट छक्का, हर शॉट में आत्मविश्वास झलक रहा था। ये पारी सिर्फ स्कोर नहीं, उनके परिपक्वता और प्रतिभा का प्रदर्शन भी थी।

मैच में सरफराज का जलवा, बाकी ने भी निभाई भूमिका

दरअसल सरफराज (Sarfaraz Khan) ने यह पारी 19 जनवरी 2020 को मुंबई और यूपी के बीच रणजी ट्रॉफी के एलिट ग्रुप बी में मुकाबले में खेली। यूपी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उपेंद्र यादव (नाबाद 203) और आकाशदीप नाथ (115) की मदद से 625/8 पर पारी घोषित की।

जवाब में मुंबई ने 688/7 पर पारी घोषित की, जिसमें सरफराज के अलावा सिद्धेश लाड (98) और आदित्य तारे (97) ने भी अहम योगदान दिया। मुकाबला ड्रॉ रहा, लेकिन सरफराज को उनकी विस्फोटक पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़ें-अंतिम 3 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान, एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को मिला मौका

Exit mobile version