Posted inक्रिकेट

पाकिस्तानी को खून के आंसू रुलाने वाले सौरभ नेत्रवलकर भारत के लिए भी मचा चुके हैं धमाल, 14 साल पुराना हिसाब किया चुकता

Saurabh Netrawalkar Has Also Played For India Before America.

Saurabh Netravalkar: गुरुवार, 6 जून का दिन क्रिकेट इतिहास में लम्बे समय तक याद रखा जाएगा। इसी दिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अमेरिका ने पाकिस्तान को धूल चटाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यूएसए की इस जीत में भारतीय मूल के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने पहले मैच के दौरान शानदार गेंदबाजी की और फिर सुपर ओवर में भी उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बांध कर रखा। मगर आपको बता दें कि इस जीत के साथ ही सौरभ ने पाकिस्तान ने अपना 14 साल पुराना हिसाब चुकता कर लिया है।

Saurabh Netravalkar ने हिसाब किया बराबर

Saurabh Netravalkar

दरअसल, सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत भारत से ही की थी। वे अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का प्रतिनिधत्व कर चुके हैं। उन्होंने 2010 में नीली जर्सी वाली टीम के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेला था। वहां उनका सामना पाकिस्तानी टीम से भी हुआ, जिसमें बाबर आज़म भी शामिल थे। हालांकि, इस मैच में भारत को हार झेलनी पड़ी थी। मगर अब नेत्रवलकर ने 14 साल पुरानी इस हार का बदला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ले लिया है।

यह भी पढ़ें : आयरलैंड जैसी कमजोर टीम के सामने 5 मिनट भी नहीं टिक सका ये खिलाड़ी, अब सभी मैचों से होगा बाहर, सामने आई बड़ी वजह 

Saurabh Netravalkar का भारत में हुआ था जन्म

Saurabh Netravalkar

32 साल के सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाने की ठानी और 2010 की टीम इंडिया की अंडर 19 टीम में जगह बनाने में सफल हुए। मगर इसके बाद जब सीनियर टीम में उन्हें जगह नहीं मिली तो वे अमेरिका चले गए। सौरभ क्रिकेटर होने के अलावा सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी हैं। वे ऑरेकल में एक वरिष्ठ सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।

ऐसा रहा पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

Pak Vs Usa

सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) ने पाकिस्तान के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने मैच के दौरान 4 ओवर में 4.50 की इकॉनमी से महज 18 रन खर्च किए और इफ्तिखार अहमद एवं मोहम्मद रिजवान के रूप में 2 बड़े विकेट हासिल किए। इसके बाद सुपर ओवर में भी उन्होंने महज 13 रन खर्च करते हुए अपनी टीम को ऐतहासिक जीत दिला दी।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के खिलाफ संजू सैमसन की चमकी किस्मत, टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस!

Exit mobile version