Posted inक्रिकेट

बड़ी खबर – IPL 2025 से पहले इस टीम के मालिक बने सौरव गांगुली, करोड़ों में डील की पक्की

Sourav Ganguly Bought His Team In This League

Saurav Ganguly : टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की गिनती भी भारतीय टीम के सफल कप्तानों में की जाती है। इनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 2002 चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से चैंपियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमाया था। वहीं 2003 विश्व कप में फाइनल तक का सफर किया था, सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) का भारतीय क्रिकेट में बड़ा महत्व दिया जात है। इस बीच उन्होंने खेल की दुनियां बतौर खिलाड़ी प्रसिद्धि पाने के बाद अब टीम के मालिक बन गए है।

Saurav Ganguly ने खरीदी नई टीम

Saurav Ganguly

कोलकाता के प्रिंस कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने बड़ा कदम उठाते हुए एक टीम खरीदी है। अब वह खेल की दुनियां में एक खिलाड़ी, मेंटर के रूप में बेहतरीन काम करने के बाद टीम के मालिक की भूमिका में नजर आने वाले है। उन्होंने इंडियन रेसिंग फेस्टिवल में कोलकाता रॉयल टाइगर्स टीम खरीदी है। जिसकी जानकारी इंडियन रेसिंग फेस्टिवल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर की है। यह खबर सामने आने के बाद फैंस सौरव गांगुली को नई टीम खरीदने के लिए बधाई दे रहे है।

यह भी पढ़ें ; केएल राहुल की चमकी किस्मत, टीम इंडिया में कप्तान को ही करेंगे रिप्लेस, इस सीरीज से करेंगे वापसी

सौरव गांगुली के आने से बढ़ेगी खेल की लोकप्रियता

Saurav Ganguly

जैसा की हमने आपको बताया भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने मोटर रेसिंग टीम कोलकाता रॉयल टाईगर्स टीम खरीदी है। जिसके बाद अगस्त से नवंबर के बीच खेले जाने वाले इंडियन रेसिंग फेस्टिवल में अब 8 टीमें भाग लेंगी। ऐसा कहा जा रहा है की सौरव गांगुली की टीम कोलकाता रॉयल टाइगर्स के आने के बाद अब टूर्नामेंट में रोमांच बढ़ जाएगा। साथ ही कोलकाता के लोग भी मोटर रेसिंग खेल की तरफ आकर्षित होंगे।

यह भी कहा जा रहा है की सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) के आने के बाद इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता और बढ़ जाएगी और भारत में इस खेल के प्रति लोगों की दिलचस्पी और बढ़ जाएगी। कोलकाता के अतिरिक्त चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलोर,दिल्ली,गोवा,कोच्चि तथा अहमदाबाद की टीमें भाग लेंगी।

यह भी पढ़ें : कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने BCCI से लिया पंगा, इस खिलाड़ी को मौका देने के लिए बोर्ड से की बगावत

Exit mobile version