स्कॉटलैंड और नीदरलैंड (SCO vs NED Dream11 Prediction) टीम के बीच यह मुकाबला स्पोर्ट पार्क मार्सचाँलकरविर्ड में 16 मई शुक्रवार को 2:30 बजे खेला जाना है. इससे पहले जब दोनों टीमों के बीच 10 मई शनिवार को मुकाबला हुआ था तो नीदरलैंड की टीम ने 19 रन से जीत हासिल की थी, जहां स्कॉटलैंड के पास दमदार तरीके से वापसी करने का विकल्प मौजूद होगा. इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में देखा जाए तो नीदरलैंड्स की टीम नंबर एक पर है. वही स्कॉटलैंड की टीम पांचवें नंबर पर है जिसके लिए वापसी करना काफी ज्यादा जरूरी हो चुका है.
मजबूत दिख रही है नीदरलैंड की टीम
अपने पिछले मैच में नीदरलैंड की टीम ने संयुक्त अरब अमीरात को पांच विकेट से हराया है, जहां इस मुकाबले में यह टीम काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है. उससे पहले नीदरलैंड ने स्कॉटलैंड को 19 रनों से हराने का काम किया था जहां यह टीम गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी दमदार खेल दिखा रही है.
नीदरलैंड की तरफ से टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज और मिडिल ऑर्डर के खिलाड़ी के साथ-साथ कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स की रणनीति भी काम करती नजर आ रही है, जिस कारण यह टीम हर मैच में शानदार लय हासिल कर रही हैं. अगर गेंदबाजी की बात करें तो नीदरलैंड के लिए काईले क्लेन सबसे सफल गेंदबाज माने जा रहे हैं जो हर मैच में अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण विकेट हासिल कर मजबूती दिलाने का काम कर रहे हैं.
स्कॉटलैंड की टीम करना चाहेगी वापसी
स्कॉटलैंड की टीम को अपने पिछले मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ भी यह टीम 97 रन के बड़े अंतर से हार चुकी है. यही वजह है कि इस मुकाबले में इन्हें हर हाल में वापसी करना होगा वरना इस लीग में बने रहने के लिए टीम की मुश्किले बढ़ सकती है. स्कॉटलैंड की तरफ से जॉर्ज मुन्से अपनी टीम के लिए दमदार शुरुआत तो दिला रहे हैं लेकिन टीम के बाकी खिलाड़ियों का समर्थन नहीं मिलने के कारण यह टीम पीछे रही है. वहीं गेंदबाजी में भी ब्रैडली कैरी को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी अपना कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों (SCO vs NED Dream11 Prediction) के बीच देखा जाए तो अभी तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से नीदरलैंड ने तीन मुकाबले में जीत हासिल की है, जबकि स्कॉटलैंड को केवल एक ही मैच में जीत हासिल हुई है.
पिच रिपोर्ट
यह पिच आमतौर पर गेंदबाजों के अनुकूल होती है और यह कम स्कोर वाली सतह मानी जाती है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 172 रन है. और कोई भी टीम अभी तक इस मैदान पर 200 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. तेज गेंदबाज को यहां काफी सफलता मिली है जिन्होंने अब तक खेले गए तीन वनडे मैच में 32 विकेट लिए हैं. सतह पर मौजूद घास स्विंग प्रदान करती है जबकि विकेट गति और उछाल भी प्रदान करता है. यहां दूसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए मुश्किल हो सकती है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
स्कॉटलैंड की संभावित प्लेइंग 11
जॉर्ज मुन्से, मैथ्यू क्रॉस (विकेट कीपर), ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (कप्तान), फिनले मैक्रेथ, चार्ली टियर (विकेट कीपर), माइकल लीस्क, मार्क वॉट, जैक जार्विस, ब्रैडली करी, जैस्पर डेविडसन
नीदरलैंड की संभावित प्लेइंग 11
तेजा निदामनुरू, मैक्स ओ’डोउड, माइकल लेविट, नूह क्रोज़,बास डी लीडे, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर)(कप्तान), रूलोफ वैन डेर मेरवे, पॉल वैन मीकेरेन, काइल क्लेन, जैच लायन-कैशेट, विवियन किंग्मा.
SCO vs NED Dream11 Prediction
विकेटकीपर: स्कॉट एडवर्ड्स
बल्लेबाज:मैक्स ओ’डोउड,जॉर्ज मुन्से
आलराउंडर: बास डी लीडे,मार्क वॉट,जैच लायन-कैशेट
गेंदबाज: पॉल वैन मीकेरेन, काइल क्लेन,जैक जार्विस
कप्तान-ब्रैंडन मैकमुलेन
उप- कप्तान- माइकल लेविट.