Posted inक्रिकेट

89 की पारी खेलकर भी करुण नायर के साथ हुआ बुरा, भगवान ना करें किसी दुश्मन के साथ भी हो ऐसा

Scored-89-Still-Unlucky-For-Karun-Nair

Karun Nair : तीन साल बाद आईपीएल में वापसी करना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ा मौका होता है। ऐसा ही मौका मिला करुण नायर (Karun Nair) को, और उन्होंने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया। मैदान पर उतरे और आते ही गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू कर दी। करुण का बल्ला ऐसा बोला कि स्टेडियम में बैठे दर्शक ही नहीं, टीवी पर देख रहे फैंस भी झूम उठे। 40 गेंदों पर 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से करुण ने 89 रन ठोक दिए।

खास बात ये रही कि करुण नायर (Karun Nair) ने दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी करुण ने नहीं बख्शा। बुमराह के एक ओवर में करुण ने 2 छक्के और 1 चौका ठोकते हुए कुल 18 रन बटोरे।

Karun Nair के साथ हुई नाइंसाफी!

ऐसी धमाकेदार पारी के बाद हर किसी को उम्मीद थी कि करुण नायर (Karun Nair) को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिलेगा। लेकिन अफसोस, ऐसा नहीं हुआ। अवॉर्ड मिला MI के स्पिनर करन शर्मा को (Karan Sharma), जिन्होंने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट झटके।

करन शर्मा  ने अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel), केएल राहुल (KL Rahul) और ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) को पवेलियन भेजा था। हालांकि, करुण नायर (Karun Nair) के तूफान जैसी पारी के आगे ये प्रदर्शन फीका ही लगता रहा।

यह भी पढ़ें-‘हमने मैच जीत लिया था….’ मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद निराश नजर आए अक्षर पटेल, इन 2 खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा

टीम भले हारी, करुण ने दिल जीत लिया

हालांकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 193 रन पर ही सिमट गई और मुकाबला 12 रन से हार गई। लेकिन Karun Nair ने अकेले दम पर मुकाबले में रोमांच बनाए रखा। उनके बल्ले से निकले लंबे-लंबे छक्के और शानदार चौके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं थे।

सोशल मीडिया पर करुण की पारी के चर्चे

मैच के बाद सोशल मीडिया पर Karun Nair की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। फैंस का कहना है कि इतनी शानदार पारी खेलने के बाद भी अवॉर्ड ना मिलना खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी है। कुछ ने तो ये तक कह दिया कि भगवान किसी दुश्मन के साथ भी ऐसा ना करे, जैसा करुण के साथ हुआ।

3 साल तक बाहर रहने के बाद करुण नायर (Karun Nair) ने आईपीएल में अपनी वापसी को यादगार बना दिया। इस पारी ने दिखा दिया कि काबिलियत कभी खत्म नहीं होती, बस मौके का इंतजार करती है। करुण ने बल्ले से वो जवाब दिया, जो जुबान से भी नहीं दिया जा सकता।

यह भी पढ़ें-रन आउट की हैट्रिक से मुंबई इंडियंस ने पलटी बाजी, दिल्ली कैपिटल्स को घर में घुसकर 12 रन से दी पटखनी

Exit mobile version