Posted inक्रिकेट

VIDEO: 6,6,6,6,6,6.., अफगानिस्तानी बल्लेबाज ने महज 1 ओवर में मचाया कोहराम, 6 गेंदों पर ठोके 48 रन, तो गेंदबाज ने पकड़ा अपना माथा 

Sediqullah-Atal-Smashed-48-Runs-In-A-Over-Against-Amir-Zazai-In-Kabul-Premier-League
Sediqullah Atal: क्रिकेट एक ऐसा खेल जहां पर अक्सर नामुमकिन चीजें होती हैं. कई बार कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी कल्पना कर पाना भी एक मिस्ट्री बन जाता है. लेकिन ऐसा ही कुछ अफगानिस्तान में खेले जा रहे काबुल प्रीमियर लीग में देखने घटित हुआ. जिसने दुनियाभर के फैंस के होश उड़ा दिए. काबुल प्रीमियर लीग के 10वें मैच में शाहिन हंटर्स की तरफ से खेलते हुए सदीकउल्ला अटल (Sediqullah Atal) ने गेंदबाजों के परखच्चे उड़ाते हुए सारी महफिल लूट ली. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

सदीकउल्ला ने गेंदबाजी क्रम की उड़ाई धज्जी

दरअसल शाहिन हंटर्स इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और अबासिन डिफेंडर के गेंदबाजों ने महज 16 रन के स्कोर पर 3 विकेट लेकर विरोधियों की कमर तोड़ थी. लेकिन अबासिन की गेंदबाजी क्रम के परखच्चे तब उड़े जब सदीकउल्ला अटल (Sediqullah Atal) क्रीज पर खेलने के लिए उतरे. उन्होंने किसी को भी नहीं बख्शा और लगातार बल्ले से कहर बरपाते रहे.

एक ओवर में ठोके 48 रन

क्रिकेट जैसे खेल में एक ओवर में सिर्फ 6 गेंदे होती हैं. जिनमें अगर लगातार हर गेंद पर छक्का जड़ा जाए तो 36 रन बनते हैं. लेकिन केपीएल में सदीकउल्ला अटल (Sediqullah Atal) ने 48 ठोक दिए. जो फैंस के लिए भी हैरान करने वाली बात है. अबासिन डिफेंडर्स की ओर से 19वां ओवर आमिर जजाई के हाथ में सौंपा गया था. पारी की पहली गेंद ही उन्होंने नो बॉल के तौर पर फेंक दी. इस पर सदीकउल्ला ने दनदनाता हुआ छक्का जड़ दिया. इसके बाद उन्होंने अगली गेंद पर रन पड़े उसे बचाने के प्रयास में वाइड के साथ बाय के रन दे दिए.

आमिर जजाई के इस ओवर के शुरूआत में बिना किसी गेंद के ही बल्लेबाद ने 12 रन बना लिए. क्योंकि पहली गेंद नो बॉल हुई थी और दूसरी वाइड. तीसरी बार गेंद आमिर ने सही फेंकी लेकिन 6 रनों के लिए जाने से गेंद फिल्डर नहीं रोक पाए. इसके बाद भी सदिलउल्ला ने उन्हें नहीं बख्शा और कुटाई करते रहे. आखिरी की 5 गेंदों पर भी उन्होंने लगातार 6 छक्के ठोक एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए इतिहास रच दिया. वहीं आमिर जजाई ने 48 रन लुटा दिए.

गायकवाड़ कर चुके हैं ऐसा कारनामा

भारतीय फैंस को ये जानकर हैरानी होगी कि सदीकउल्ला अटल (Sediqullah Atal) ने सिर्फ क्रिकेट जगत में ही तबाही नहीं मचाई. बल्कि उन्होंने टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के रिकॉर्ड भी बराबरी कर ली है. इससे पहले भारतीय युवा बल्लेबाज ने बीते साल खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी में एक ओवर में 7 छक्के लगाने का कारनामा कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: ‘हम अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमा रहे थे..’ . राहुल द्रविड़ की चाल उन्हीं पर पड़ी भारी, रोहित और विराट को टीम से बाहर करने पर दी सफाई

Exit mobile version