Posted inक्रिकेट

‘सिर्फ शतक के लिए खेलता है…’, विराट कोहली की 49वीं सेंचुरी पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उठाए सवाल, बताया स्वार्थी खिलाड़ी 

Seeing-Virat-Kohli-49Th-Century-Pakistani-Cricketer-Called-Him-A-Selfish-Player

Virat Kohli: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन के मैदान पर वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का मैच नंबर 37 खेला गया, जिसे नीली जर्सी वाली टीम ने 243 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। यह उनकी टूर्नामेंट की लगातार आठवीं जीत है।

भारत की इस जीत में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने अपने 35वें बर्थडे के दिन खेले गए इस मैच में शानदार शतकीय पारी खेली। हालांकि, विराट की यह बेहतरीन पारी कुछ पाकिस्तानियों को हजम नहीं हो रही है और वे भारतीय बल्लेबाज के खिलाफ जमकर जहर उगल रहे हैं।

पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी ने उगला Virat Kohli के खिलाफ जहर

Virat Kohli

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हाफिज (Mohammad Hafeez) ने एक टीवी शो के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) की शतकीय पारी की स्वार्थी बताया। उन्होंने कहा कि विराट आखिरी के ओवरों में भी अपना शतक पूरा करने के लिए सिंगल ले रहे थे। हालांकि, इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा की तारीफ भी की। हफीज ने कहा,

“मैंने विराट कोहली की बल्लेबाजी में स्वार्थ की भावना देखी और इस विश्व कप में ऐसा तीसरी बार हुआ है। 49वें ओवर में वह एक रन लेकर अपना शतक पूरा करना चाह रहे थे। उन्होंने टीम को पहले स्थान पर नहीं रखा। रोहित शर्मा भी स्वार्थी क्रिकेट खेल सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, क्योंकि वह अपने लिए नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं।”

यह भी पढ़ें: जानें कब और कहाँ होगा भारत-पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला

Virat Kohli ने जड़ा वनडे क्रिकेट का 49वां शतक

Virat Kohli

आपको बता दें कि कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 121 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 101* रन बनाए। यह उनके वनडे करियर का 49वां शतक था। इसके साथ ही विराट ने क्रिकेट के भगवान कहे, जाने वाले सचिन तेंदुलकर के वनडे में सर्वाधिक (49) शतक लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।

हालांकि, फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि कोहली इसी वर्ल्ड कप सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। भारत को टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच नीदरलैंड के खिलाफ और फिर सेमीफाइनल खेलना है। इसके बाद अगर भारत फाइनल में पहुंचता, तो कोहली के पास वर्ल्ड कप में एक और शतक जड़ने के सुनहरा मौका होगा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: केशव महाराज की गेंद के आगे शुभमन गिल के फूले हाथ-पांव, पलक झकपते ही हुए क्लीन बोल्ड

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version