Posted inक्रिकेट

सहवाग का भतीजा है भारतीय क्रिकेट का सबसे फिट क्रिकेटर, इस मामले में कोहली और जडेजा भी हैं काफी पीछे

Team India
Sehwag's nephew is the fittest player of Team India

Team India : टीम इंडिया को आगे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में खेलना है। एशिया कप के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान सोमवार को ही कर दिया गया। जिसके बाद स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों का बीसीसीआई द्वारा फिटनेस चेक करने के लिए यो-यो टेस्ट कराया गया। यो-यो टेस्ट में टीमें इंडिया के एशिया कप 2023 के स्क्वाड में चयनित सभी खिलाड़ियों ने पास कर लिया। यो-यो टेस्ट के बाद विराट कोहली ने अपना स्कोर इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम में से सबके साथ शेयर कर दिया। जिसके लिए बीसीसीआई ने विराट कोहली (Virat Kohli) को फटकार भी लगाया। विराट कोहली के यो-यो टेस्ट तस्वीर को वायरल करते हुए लोग उन्हे टीम इंडिया का सबसे फिट क्रिकेटर कहने लगे लेकिन आपको बता दे टीम इंडिया (Team India) के सबसे फिट क्रिकेटर विराट कोहली नही बल्कि कोई और है,जिसके बारें में विस्तार से हम आगे चर्चा करने वाले है।

सहवाग का भतीजा है सबसे फिट खिलाड़ी

Mayank Dagar

जब भी टीम इंडिया (Team India) के सबसे फिट क्रिकेटर की चर्चा होती है,तो सब विराट कोहली का ही नाम सबसे फिट क्रिकेटर के रूप में लेते है लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ी नही है। टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ी मयंक डागर है। हिमांचल प्रदेश से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले मयंक डागर का यो-यो टेस्ट स्कोर सबसे बेहतर है। मयंक डागर का अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नही हुआ है,वह आईपीएल में एसआरएच की तरफ से खेलते हुए नजर आते है। मयंक डागर (Mayank Dagar) रिश्ते में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के भतीजे है।

यह भी पढ़े,,अपनी कप्तानी में भारत को जिताई 3 सीरीज, फिर भी वर्ल्ड कप खेलने को तरस रहा है ये खिलाड़ी, अगरकर बोले नहीं देंगे मौका

मयंक डागर का यो-यो टेस्ट स्कोर सबसे बेहतर

Mayank Dagar

टीम इंडिया (Team India) का युवा खिलाड़ी मयंक डागर (Mayank Dagar) का यो-यो टेस्ट में सबसे ज्यादा स्कोर है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले हुए अपने यो-यो टेस्ट स्कोर को सबसे साझा करते हुए 17.2 बताया था। जबकि मयंक डागर का यो-यो टेस्ट स्कोर 19.3 है। विराट कोहली का सबसे बेस्ट स्कोर 19 रहा है साथ ही हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा का भी बेस्ट यो-यो टेस्ट स्कोर 19 ही रहा है। इससे पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज मनीष पांडे का यो-यो टेस्ट स्कोर सबसे बेस्ट था,उनका यो-यो टेस्ट स्कोर 19.2 था, बाद में मयंक डागर ने उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

यह भी पढ़े,,टीम इंडिया में फल वाले के बेटे की जगह खा गए प्रसिद्ध कृष्णा, सेटिंग से बना ली एशिया कप 2023 में जगह

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version