IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, जहां देखा जाए तो एक से बढ़कर एक धुरंधर और अनुभवी खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर अपना कमाल दिखाते नजर आएंगे, पर इसमें 6 नाम ऐसे हैं जो आईपीएल (IPL 2025) में बुरी तरह फ्लॉप रहे, जिनके इंग्लैंड दौरे पर शामिल होने की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी, फिर भी इन्हें शामिल कर मैनेजमेंट ने हर किसी को चौका दिया.
IPL 2025: ऋषभ पंत
इंग्लैंड दौरे के लिए ऋषभ पंत को विकेटकीपर के साथ-साथ उप कप्तान की भूमिका देना किसी को भी रास नहीं आ रहा है, जिसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इस खिलाड़ी को पूरे आईपीएल के दौरान रन बनाने में संघर्ष करते देखा गया. आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत इस सीजन 13 मैच खेलते हुए 13.72 की खराब औसत से केवल 153 रन बनाते नजर आए.
नीतीश कुमार रेड्डी
टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश रेड्डी भले ही इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर तहलका मचा चुके हैं, लेकिन इस सीजन आईपीएल में इस खिलाड़ी को काफी बुरी तरह फ्लॉप होता देखा गया है, जो एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए. 12 मैचो में इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए और गेंदबाजी में केवल दो विकेट हासिल किए जिनके आंकड़े कहीं से भी इंग्लैंड दौरे पर शामिल होने लायक नहीं है.
करुण नायर
करुण नायर ने आज से 8 साल पहले भले ही भारत के लिए तिहरा शतक लगाया, इसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हो लेकिन इंग्लैंड दौरे पर उन्हें मौका देना यह कहीं से भी सही साबित होता नजर नहीं आ रहा है. क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन (IPL 2025) में खेलते हुए करुण नायर ने 7 मैच में 22 की औसत से केवल 154 रन बनाने का काम किया है जो बेहद ही खराब है.
वाशिंगटन सुंदर
टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर ने कई मौके पर भारत को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभाग में मजबूती देने का काम किया है, लेकिन इस सीजन इस खिलाड़ी ने पांच मैचो में केवल 85 रन और दो विकेट हासिल किए हैं जिनका फ्लॉप प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है.
आकाशदीप
लखनऊ सुपरजाइंट्स के तेज गेंदबाज आकाशदीप इस सीजन (IPL 2025) टीम के लिए 6 मैच खेलते नजर आए लेकिन इस खिलाड़ी को केवल तीन ही सफलता मिली जो अपनी लय में बिल्कुल नहीं दिखे और इंग्लैंड जैसे अहम दौरे पर इस खिलाड़ी को टीम में फ्लॉप होने के बाद भी मौका देना मैनेजमेंट के लिए गलत फैसला साबित हो सकता है.
शार्दुल ठाकुर
टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर काफी लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी करते नजर आ रहे हैं लेकिन इंग्लैंड दौरे पर प्लेइंग इलेवन में खेलना इस खिलाड़ी के लिए मुश्किल दिख रहा है, क्योंकि अभी भी वह मैनेजमेंट के लिए फर्स्ट चॉइस सीम ऑलराउंडर नहीं है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि नीतीश कुमार रेड्डी बैटिंग के साथ-साथ बल्ले गेंद से भी तहलका मचा रहे हैं जिन्हें शार्दुल के बजाय टीम में मौका मिल सकता है इस सीजन आईपीएल में शार्दुल ठाकुर ने 10 बैच में केवल 13 विकेट लेने का काम किया है.
Read Also: IPL 2025: प्लेऑफ से पहले RCB खेमे में खुशी की लहर, टीम में लौटा सबसे बड़ा मैच विनर