Posted inक्रिकेट

Asia Cup फाइनल से पहले सनसनीखेज़ फैसला, मोहसिन नक़वी के हाथों ट्रॉफी लेने से टीम इंडिया ने किया इनकार

Sensational Decision Before Asia Cup Final, Team India Refused To Accept The Trophy From Mohsin Naqvi
Sensational decision before Asia Cup final

Team India: एशिया कप 2025 जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव भी नए मोड़ ले रहा है। पहले हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी और अब ट्रॉफी से जुड़ा बड़ा फैसला, भारतीय टीम के इस कदम ने क्रिकेट जगत को हिला दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर टीम इंडिया (Team India) खिताब जीतती है, तो कप्तान मंच पर जाकर ट्रॉफी तो लेंगे, लेकिन एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रेसिडेंट मोहसिन नक़वी से उसे स्वीकार नहीं करेंगे।

बॉयकॉट की वजह

Team India

14 सितंबर को भारत (Team India) ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। उस मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी कप्तान और खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस पर कड़ा विरोध जताया और आईसीसी में शिकायत तक दर्ज कराई। इसी बीच अब खबर है कि भारतीय टीम नक़वी का भी बॉयकॉट करने की तैयारी में है।

दरअसल, नक़वी एसीसी के प्रेसिडेंट होने के साथ-साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भी अध्यक्ष हैं। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों का मानना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए किसी भी पाकिस्तानी अधिकारी के साथ मंच साझा करना उचित नहीं होगा।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

राजनीतिक तनाव का असर

पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत-पाकिस्तान रिश्तों में तनाव काफी बढ़ा है। इसी का असर अब क्रिकेट मैदान पर भी साफ दिख रहा है। खिलाड़ियों को भी अपने देश में बॉयकॉट का सामना करना पड़ रहा है, और सोशल मीडिया पर बीसीसीआई को फैंस की नाराज़गी झेलनी पड़ रही है।

अब सबकी नज़रें फाइनल पर

अगर भारत (Team India) फाइनल में ट्रॉफी जीतता है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि मंच पर असल में होता क्या है। क्या भारतीय कप्तान नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर देंगे या फिर आखिरी वक्त पर कोई समझौता होगा? फिलहाल तो इस पूरे विवाद ने एशिया कप के फाइनल से पहले ही सनसनी फैला दी है।

यह भी पढ़ें: ‘हमें कोई निर्देश नहीं….’ पाकिस्तान के खोखले दावों की खुली पोल, BCCI ने बताया हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी का पूरा सच

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version