Posted inक्रिकेट

VIDEO: नसीम शाह की गेंद पर सुपरमैन बने शादाब खान, लपका हैरअंगेज कैच, तो गेंदबाज ने खुशी से दिया ऐसा रिएक्शन 

Shadab Khan Took A Surprising Catch, Video Went Viral

Shadab Khan: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका गई हुई है, जहां वे एशिया कप 2023 से पहले अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेल रहे हैं। बुधवार को हंबनटोटा में खेले गए सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 142 रन के बड़े अंतर से हराया।

हरी जर्सी वाली टीम के तेज गेंदबाज उनकी जीत के हीरो रहे। मगर इसी मैच के दौरान पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान (Shadab Khan) ने भी एक कमाल दिखाया। उन्होंने अफगानी टीम के खिलाफ मैदान पर एक ऐसा करतब करके दिखाया, जिसे देखकर लग रहा था मानों उनके अंदर सुपरमैन की आत्मा आ गई है।

चौथे ओवर में बने दिखाया कमाल

Shadab Khan

यह घटना अफगानिस्तान की पारी के दौरान की है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने चौथा ओवर डालने की जिम्मेदारी धाकड़ तेज गेंदबाज नसीम शाह को सौंपी। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी को बाउंसर डाली। गेंद उछलकर शाहिदी के कंधे तक चली गई। शाहिदी ने इसे मिडविकेट के ऊपर से पुल करना चाहा, लेकिन उनकी टाइमिंग ठीक नहीं रही।

बॉल हवा में तैरती हुई मिडविकेट पर लगे फील्डर शादाब खान (Shadab Khan) की तरफ गई, शादाब ने छलांग लगाकर कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके हाथ से छिटक गई। हालांकि, शादाब इस कैच को पकड़ने की ठान चुके थे और उन्होंने गिरती हुई बॉल के साथ डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया। शादाब का ये हैरतअंगेज कैच देख गेंदबाज नसीम शाह समेत पूरी पाकिस्तानी टीम खुशी से झूमने लगी।

यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले बाबर आज़म की तैयारियों की खुली पोल, अफगानिस्तान के खिलाफ जीरो पर हुए ढेर

ऐसा रहा मैच का हाल

Babar Azam

पाकिस्तान की टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत अच्छी नहीं रही। 112 के स्कोर तक उनकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। मगर इमाम उल हक़ (61) , इफ्तिखार अहमद (30) और शादाब खान (39) की अच्छी पारियों की बदौलत टीम का स्कोर 200 तक पहुंच पाया। पाकिस्तान की टीम 47.1 ओवर में 201 रन बनाकर आउट हो गई।

अफगानिस्तान की ओर से मुजीबुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि राशिद खान ने 10 ओवर में 42 रन देकर 2 और मोहम्मद नबी ने 10 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट निकाले। मगर अफगानी बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया और वे 19.2 ओवर में महज 59 रन बनाकर ऑल आउट हो गए।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, गिल-केएल-सूर्या हुए बाहर, रोहित ने इन 11 खिलाड़ियों को दिया मौका

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version