भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 11 जुलाई 2023 को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 8 रन से रोमांचक जीत हासिल की। ये मैच बहुत ज्यादा लो-स्कोरिंग मुकाबला रहा। जहां भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया का टॉप आर्डर फ्लॉप रहा। लेकिन, बाद में गेंदबाजी करते हुए भारत की गेंदबाजों ने टीम की लाज रखी और मुकाबले में जीत दिला दी। इस जीत में सबसे अहम किरदार यदि किसी महिला क्रिकेटर ने निभाया था तो वह युवा ऑलराउंडर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ही थीं, जिन्होंने मैच में बल्ले और बॉल से कमाल कर दिखाया।
शेफाली वर्मा ने आखरी ओवर में किया कमाल
आपको बताते चलें कि टीम इंडिया इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए मात्र 95 रन ही बना पाई थी, जिसके जवाब में बांग्लादेश की महिला टीम 87 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। असल में इस जीत में शेफाली वर्मा (Shafali Verma) का रोल सबसे खास रहा। उन्होंने आखरी ओवर में भारतीय टीम के लिए वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद शायद ही कभी किसी ने की होगी। उन्होंने इस ओवर में मात्र 1 रन देकर 4 विकेट भी लिए।
बांग्लादेश को पारी के आखरी ओवर में जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी, जो की टी20 के लिहाज से आसान ही होता है। लेकिन, शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की कमाल की बॉलिंग स्ट्रेटजी ने यह होने नहीं दिया। उन्होंने इस ओवर की पहली बॉल पर राबिया को बिना खाता खोले ही आउट किया, यह एक रनआउट था। जिसके बाद उन्होंने दूसरी बॉल पर नाहीदा अख्तर को 6 रनों पर हरलीन देओल के हाथों कैच आउट कर करवाया।
11 साल बाद दोहराया गया इतिहास
शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के इस आखरी ओवर की तीसरी बॉल पर फातिमा खातून ने डिफेंस खेला और कोई रन नहीं आया। फिर चौथी बॉल पर फातिमा खातून कॉट एंड बोल्ट आउट हो गई। पाँचवीं बॉल भी डॉट निकली थी और आखरी बॉल पर मारुखा अख्तर जीरो रन बनाकर आउट हो गई। इसी तरह से भारत को इस मैच में 8 रनों से जीत मिली। वहीं इससे 11 पहले भारतीय महिला क्रिकेटर एकता बिष्ट अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में ठीक इसी तरह का कमाल भी किया था। उन्होंने तब 20वें ओवर में 4 विकेट हासिल कर टीम को जीत भी दिलाई थी।
ये देखिए वीडियो:-
— Nihari Korma (@NihariVsKorma) July 11, 2023
इसे भी पढ़ें:- शिवम दुबे-शॉ की चमकी किस्मत, प्रियांक पांचाल बने कप्तान, 15 सदस्यीय टीम में सरफराज-राहुल त्रिपाठी को मिला बड़ा मौका
वेस्टइंडीज टेस्ट से पहले आई बुरी खबर, केदार जाधव ने इस चोटिल खिलाड़ी को किया रिप्लेस