Posted inक्रिकेट

VIDEO: पाकिस्तानी गेंदबाजों की दना-दन धुनाई देख शाहीन अफरीदी ने खोया आपा, लाइव मैच में कीरोन पोलार्ड से की लड़ाई

Video: पाकिस्तानी गेंदबाजों की दना-दन धुनाई देख शाहीन अफरीदी ने खोया आपा, लाइव मैच में कीरोन पोलार्ड से की लड़ाई

VIDEO: पाकिस्तानी गेंदबाजों की दना-दन धुनाई देख शाहीन अफरीदी ने खोया आपा, लाइव मैच में Kieron Pollard से की लड़ाई ∼

PSL: क्रिकेट के ग्राउन्ड पर कई हैरान कर देने वाले नजारे सामने आते रहते हैं और जब बात कांटे के मैच की हो तब तो गर्मी ओर ज्यादा बढ़ जाती है। एक ऐसा ही सीन बुधवार (15 मार्च 2023) को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेले गए प्लेऑफ मैच में भी सामने आया है। मुल्तान सुल्तांस तथा लाहौर कलंदर्स के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले में शाहीन अफरीदी और कीरोन पोलार्ड की लड़ाई हो गई। कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के छक्के खाने के बाद गेंदबाज ने अपना संयम भी खो दिया था।

पोलार्ड ने दी पाक गेंदबाजों की कुटाई

आपको बताते चलें कि इस मैच के 19वें ओवर में यह सीन देखने को मिला। कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) इससे पहले शाहीन अफरीदी के पिछले ओवर में छक्का ठोक चुके थे। वहीं 19वें ओवर की दूसरी, तीसरी तथा छठी गेंद पर पोलार्ड ने अफरीदी की जबर्दस्त कुटाई की तो वे अपनी पर उतर आए। अफरीदी कुछ बड़बड़ाते हुए जाने लगे। कीरोन ने भी उनको कुछ कहा तो वे दोबारा लड़ने आ गए। जसीके बाद अंपायर को बीच-बचाव कराना पड़ा।

कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) इस अहम मैच में बहुत ही महंगे साबित हुए। अफरीदी ने 4 ओवर में बिना विकेट लिए कुल 47 रन लुटाए। इससे पहले उनसे कीरोन का भी कैच ड्रॉप हो गया। वहीं हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी की। हारिस ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं राशिद खान ने अपने 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट और जमान खान ने 4 ओवर में 36 रन खाकर 1 विकेट लिया। लेकिन पोलार्ड ने इस दौरान लगभग सभी पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई की।

पोलार्ड ने जड़ी फिफ्टी

गौरतलब है कि कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने शानदार छक्के ठोक दमदार पारी खेली। पोलार्ड ने 34 गेंदों में एक चौका और 6 छक्के ठोक तथा कुल 57 भी रन कूटे। कीरोन पोलार्ड की आतिशी पारी की बदौलत सुल्तांस ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर शानदार 160 रन जड़े। इस मैच में उनके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 33 रन, टिम डेविड ने 15 गेंदों में 22 रन तथा उस्मान खान ने 28 गेंदों में 29 रनों का टीम को योगदान दिया। इस मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने 84 रनों से शानदार जीत भी दर्ज की। टारगेट का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स की टीम मात्र 76 रन बनाकर ही आउट हो गई।

ये देखिए वीडियो:-

 

इसे भी पढ़ें:- 3 भारतीय खिलाड़ी, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में सिर्फ पानी पिलाने की जिम्मेदारी देंगे रोहित शर्मा, लिस्ट में स्टार भी शामिल

“अथिया का पल्लू छोड़..” टीम इंडिया के लीजेंड क्रिकेटर ने दी केएल राहुल को बड़ी सलाह, अगले सुपस्टार खिलाड़ी का भी बताया नाम

Exit mobile version