VIDEO: पहले शाहीन अफरीदी ने तोड़ा बल्ला फिर अगले ही पल उड़ाया स्टंप, LIVE मैच में आसमान में उड़ी गिल्लयां, तो डर से कांपा बल्लेबाज ∼
PSL: पाकिस्तान सुपर लीग(PSL) में बीते दिन लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में रनों की बारिश के साथ-साथ शाहीन अफरीदी की दहशत भी देखने को मिली। लाहौर कलंदर्स के 241 जवाब में पेशावर जाल्मी ने भी 201 रन ठोक डाले। हालांकि बाबर आजम की टीम को हार का सामना करना पड़ा। मैच में पाकिस्तान तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने खतरनाक बॉलिंग का मुजायरा पेश करते हुए अपने पीएसएल (PSL) करियर में दूसरी बार पांच विकेट चटकाए।
पीएसएल(PSL) में रनों की बरसात
पाकिस्तान सुपर लीग(PSL) में कल दर्शकों के फुल पैसे वसूल हो गए। टॉस जीता लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी ने और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए लाहौर कलंदर्स की तरफ से फखर जमान ने 45 गेंदों में 96 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 10 छक्के और तीन चौके शामिल थे। उनके बाद अब्दुल्ला शफीक ने भी 41 बॉल में 75 रन बनाए। रही सही कसर विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने पूरी कर दी और 23 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 47 रन बनाए। इनकी इस पारी की बदौलत लाहौर कलंदर्स ने तीन विकेट खोकर 241 रन बनाए।
शाहीन अफरीदी की खौफनाक बॉलिंग
First ball: Bat broken ⚡
Second ball: Stumps rattled 🎯PACE IS PACE, YAAR 🔥🔥#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #LQvPZ pic.twitter.com/VetxGXVZqY
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 26, 2023
पाकिस्तान सुपर लीग(PSL) में कल लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच की टक्कर में रनों की बारिश के साथ-साथ शानदार गेंदबाजी भी देखने को मिली। 242 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पेशावर जाल्मी की शुरुआत बेहद खराब रही। लाहौर कलंदर्स की तरफ से गेंदबाजी करने आए शाहीन अफरीदी ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से टीम की जीत पहले ही दो ओवर में तय कर दी थी।
पारी की पहली गेंद पर उन्होंने पहले मोहम्मद हैरिस का बल्ला तोड़ा फिर अगली ही गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया। शाहीन अफरीदी यहीं नहीं रुके और अपने अगले ही ओवर में उन्होंने पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम को भी बोल्ड कर मैच में सनसनी फैला दी।
पेशावर जाल्मी का फाईटबैक
242 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करना कभी आसान नहीं होता। पेशावर जाल्मी ने भी अच्छी टक्कर देते हुए 201 रन बना डाले। हालांकि वह ये मुकाबला 40 रनों से हार गए। पेशावर जाल्मी की तरफ से सईम अयूब ने 34 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। उनके बाद टॉम कोहलर-कैडमोर ने भी 23 बॉल में ताबड़तोड़ तरीके से 55 रन ठोके जिसमें पांच छक्के और 3 चौके शामिल थे। इनके प्रयासों की बदौलत पेशावर जाल्मी 201 रनों तक पहुंच पाई। लाहौर कलंदर्स ने इसी के साथ पाकिस्तान सुपर लीग(PSL) का यह मैच 40 रनों से जीत लिया।
यह भी पढ़ें: इंदौर टेस्ट में अश्विन रचेंगे इतिहास, बस 2 विकेट लेकर कपिल देव का लाइफ टाइम रिकॉर्ड कर देंगे ब्रेक