IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें 10 सितंबर को एशिया कप 2023 में सुपर-4 का मैच खेलने उतरी। हालांकि यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। निर्धारित समय तक मैदान की स्थिति ठीक न होने के चलते अंपायर और मैच रेफ्री इस नतीजे पर पहुंचे कि इस मैच को अगले दिन के लिए टाल दिया जाए। अब यह मैच सोमवार 11 सितंबर को दुबारा खेला जाएगा। इस मैच के बाद एक बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिला। पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहीन अफरीदी ने भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक बेहद खास तोहफा दिया। इसके पीछे की क्या वजह थी, आइए जानते हैं।
भारत-पाकिस्तान मैच रिजर्व डे के दिन होगा

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आज यानि 10 सितंबर को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। सिक्का उछला और गिरा पाकिस्तान के पक्ष में। कप्तान बाबर आजम ने इस दबाव भरे मुकाबले में पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को उनके दोनों सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तूफानी शुरुआत दी। इन दोनों ने मिलकर महज 13वें ओवर में ही टीम इंडिया के 100 रन पूरे कर दिए। बारिश आने तक भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए थे। बता दें कि यह मैच अब रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं ये 2 खिलाड़ी, BCCI चाहकर भी फिर कभी नहीं देगी दूसरा मौका
शाहीन अफरीदी का जसप्रीत बुमराह का खास तोहफा

भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2023 के सुपर-4 के तहत तीसरे मुकाबले में आमने-सामने थी। टीम इंडिया इस मुकाबले में एक बेहद मजबूत स्थिति में जाती हुई नजर आ रही थी। हालांकि भारतीय पारी के मध्य में जोरदार बारिश हो गई। उसके बाद इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। अंपायरों ने इस मैच को अगले दिन यानि रिजर्व डे के दिन तक स्थगित कर दिया। इस मैच के बाद भारत-पाक भाईचारे का नमूना देखने को मिला। दरअसल शाहीन अफरीदी ने मुकाबले के बाद जसप्रीत बुमराह को एक खास तोहफा भेंट किया एवं उन्हें पिता बनने की शुभकामनाएं भी दी।
यहां देखें वीडियो:
Shaheen Afridi gave a gift to Jasprit Bumrah and congratulated him for becoming a father.
A beautiful gesture! pic.twitter.com/cdtzop2x1Y
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 10, 2023