Posted inक्रिकेट

VIDEO: शाहीन अफरीदी ने तोड़ा अपने ससुर का गुरूर, चार गेंदों पर चार छक्के जड़ ध्वस्त किया शाहिद अफरीदी का सालों पुराना रिकॉर्ड 

Video: शाहीन अफरीदी ने तोड़ा अपने ससुर का गुरूर, चार गेंदों पर चार छक्के जड़ ध्वस्त किया शाहिद अफरीदी का सालों पुराना रिकॉर्ड 

शाहीन अफरीदी: इंग्लैंड में चल रहे विटालिटी टी20 ब्लास्ट में बीते दिन एक और धमाकेदार मुकाबला खेला गया। नॉटिंघमशायर और वर्सेस्टरशायर के बीच खेले गए इस हाई स्कोरिंग मैच में वर्सेस्टरशायर ने 56 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया। पहले खेलकर वर्सेस्टरशर ने अपने 20 ओवर में 226 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में नॉटिंघमशायर 10 गेंद रहते ही 170 रनों पर सिमट गई। उनकी तरफ से शाहीन आफरीदी ने आखिर तक लड़ाई की। उन्होंने न्यूजीलैंड के स्पिनर और आरसीबी की तरफ से खेलने वाले माइकल ब्रेसवेल के एक ही ओवर में 4 छक्के लगाए।

टी20 ब्लास्ट का एक और हाई वोल्टेज मैच

शाहीन अफरीदी

टी20 ब्लास्ट में बीते दिन नॉटिंघमशायर के सामने वर्सेस्टरशायर की चुनौती थी। टॉस जीता नॉटिंघमशायर ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी वर्सेस्टरशायर की टीम ने अपने बल्लेबाजों के शानदार खेल की मदद से अपने 20 ओवर के खेल में 226 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। माइकल ब्रेसवेल ने 27 गेंदों पर 55 रन ठोके। वहीं गेंदबाजी की अगर बात करें तो नॉटिंघमशायर की तरफ से स्टीवन मुलानी ने दो विकेट चटकाए। शाहीन अफरीदी महंगे साबित हुए और उन्होंने एक विकेट के लिए 4 ओवर में 45 रन खर्चे।

यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना का भाई हुआ क्रिकेट में फ्लॉप, कभी कोहली-रोहित के साथ लगाता था चौके-छक्के, आज गुमनामी की जिंदगी जीने पर मजबूर है

शाहीन अफरीदी ने मचाया बल्ले से धमाल

शाहीन अफरीदी

वर्सेस्टरशायर द्वारा मिले 227 रनों का पीछा करने उतरी नॉटिंघमशायर को शुरुआत अच्छी मिली। उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में 58 रन जोड़े। एलेक्स हेल्स ने आतिशी बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए केवल 35 गेंदों में 71 रन ठोके। उन्होंने अपनी इस पारी में 8 चौके और तीन छक्के लगाए। हालांकि उनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाजी क्रीज पर टिकने में नाकाम रहा। 8 बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके।

आखिर में शाहीन अफरीदी ने फाइट बैक करने की कोशिश की। उन्होंने माइकल ब्रेसवेल के एक ही ओवर में 4 छक्के लगाए मगर वह ज्यादा देर विकेट पर टिक नहीं पाए और 11 गेंदों में 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अंत में उनकी टीम 56 रनों से इस मुकाबले को हार गई। हालांकि शाहीन द्वारा एक ही ओवर में लगाए गए 4 छक्कों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो:

 

धोनी के घुटने की सर्जरी पर आया बड़ा अपडेट, CSK के CEO ने बताया माही IPL 2024 में खेलेंगे या नहीं

Exit mobile version