IND vs PAK: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। दुबई में खेले गए सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की राह आसान कर ली है। इस हाईवोल्टेज मुकाबले में मैदान पर तनाव उस समय और बढ़ गया, जब भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ आपस में भिड़ गए। अब इस विवाद को लेकर अभिषेक शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है, उन्होंने इस लड़ाई के पीछे की वजह बताई है।
IND vs PAK मैच में भिड़े अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ
दरअसल, यह विवाद भारत (IND vs PAK) की पारी के शुरुआती ओवरों में हुआ। जब शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी हारिस रऊफ ने लगातार तीखे बाउंसर और स्लेजिंग से दबाव बनाने की कोशिश की। इसी दौरान रऊफ और अभिषेक के बीच तीखी नोकझोंक हो गई और दोनों आमने-सामने आ गए। स्थिति को बढ़ता देख अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा। यहां तक कि शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ छक्का जड़ने के बाद भी माहौल गर्म हो गया।
यह भी पढ़ें: भारत से पिटे पाकिस्तान का नया बहाना, सलमान अली आगा बोले- पिच और अंपायरिंग ने डुबो दी टीम…..
अभिषेक शर्मा ने बताई लड़ाई की वजह
मैच (IND vs PAK) के बाद अभिषेक शर्मा ने इस विवाद पर खुलकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के गेंदबाज बिना किसी वजह के आक्रामक तरीके से सामने आ रहे थे, जो उन्हें पसंद नहीं आया। अभिषेक ने कहा कि ऐसे हालात में उन्होंने चुप रहने के बजाय बल्ले से जवाब देने का फैसला किया।
गौरतलब है कि अभिषेक ने इस दौरान शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ भी एक छक्का लगाया और वहां भी हल्की-फुल्की बहस देखने को मिली। हालांकि उन्होंने साफ किया कि उनका मकसद झगड़ा करना नहीं, बल्कि खेल पर ध्यान देना था।
ABHISHEK SHARMA CALLS OUT THE UNNECESSARY AGGRESSION:
"The way they were coming at us without any reason, I didn't like it at all, that's why I went after them". pic.twitter.com/FOybxW3ggw
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 21, 2025
सोशल मीडिया पर छाए अभिषेक शर्मा
सोशल मीडिया पर भी अभिषेक का यह रिएक्शन छा गया। उन्होंने मैच (IND vs PAK) के बाद एक पोस्ट में लिखा – “You talk, we win”। यह इशारा साफ था कि पाकिस्तान की फालतू हरकतों का जवाब भारत ने मैदान पर शानदार जीत से दिया है।
इस जीत ने भारत को न सिर्फ अंक तालिका में बढ़त दिलाई, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि नई पीढ़ी के खिलाड़ी अब पाकिस्तान के दबाव में आने के बजाय उसी दबाव को हथियार बना रहे हैं। अभिषेक शर्मा की पारी और उनका आत्मविश्वास टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है। यह मुकाबला दर्शाता है कि भारत-पाकिस्तान मैच अब केवल बल्ले और गेंद की जंग नहीं, बल्कि मानसिक मजबूती की भी परीक्षा है और इस बार भारत ने हर मोर्चे पर बाजी मार ली।